बलेनो कार के धक्के से बाइक सवार मॉ- बेटे की हुई मौत

बलेनो कार के धक्के से बाइक सवार मॉ- बेटे की हुई मौत

केटी न्यूज/बलिया

हल्दी थाना क्षेत्र के हुकुम छपरा गंगापुर काली मंदिर के पास एनएच 31 पर शनिवार को लगभग साढ़े पांच बजे एक बलेनो कार की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौके पर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर थाने लेकर चली गयी। बता दे कि रुद्रपुर गायघाट निवासी छोटू यादव 23 वर्ष पुत्र पुत्र कृष्ण यादव अपनी मां विद्यावती देवी उम्र 55 वर्ष को बाइक पर बैठाकर अपने मामा के घर लक्ष्मण छपरा से अपने गांव गायघाट जा रहे थे। वे जैसे ही वे हुकुम छपरा गंगापुर के पास पहुंचे कि अचानक सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बलेनो कार ने जोरदार टक्कर मार दी।

जिससे मॉ-बेटे की मौके ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं क्षतिग्रस्त कार को थाने लेकर चली गयी। घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी।