ओवरलोडेड बोगा ट्राली डम्फर के टक्कर से बोगा ट्रैक्टर ट्राली का उड़ा परखच्चा

ओवरलोडेड बोगा ट्राली डम्फर के टक्कर से बोगा ट्रैक्टर ट्राली का उड़ा परखच्चा

केटीन्यूज/चंदौली

बलुआ थाना क्षेत्र के तिरगाँवा पुलिस बैरियर के पास सैदपुर पक्का पुल पर मंगलवार को मोरंग बालू लादे ओवरलोडेड बोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टर को ओवर टेक करते समय गंगा बालू लादे ओवरलोडेड डंफर ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे ट्रैक्टर का परखच्चा उड़ गया और ट्राली रेलिंग की पाइप तोड़ उसी पर अड़ गयी। जिसमें दो लोग घायल हो गये और डंफर चालक मौके से फरार हो

गया। आये दिन मोरंग बालू लादे बोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टरों द्वारा दुर्घटना की बात अख़बारों में प्रकाशित होने के बाद भी चंदौली पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक रोक नहीं लगाया गया। मंगलवार को 400 फ़ीट मोरंग बालू लादे बोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टर चहनियां से सैदपुर की तरफ जा रहा था कि पीछे से करीब 1000 फ़ीट गंगा बालू लादकर तेज गति से सैदपुर पक्का पुल से जा रही डंफर गाड़ी पूल पर ही

ओवर टेक करते हुए पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जोरदार था कि ट्रैक्टर ट्राली को छोड़ 20 मीटर की दूरी पर जा गिरा और उसके उसका टायर, रीन, स्टेयरिंग, इंजन का पता ही नहीं चल रहा था।ड्राइवर मनोज कुमार छिटक कर दूर जा गिरा और घायल हो गया। वहीं डंफर सामने से पूरी तरह पिचक गया था और उसमें बैठा कमलेश यादव बुरी तरह फंस गया था

जिसे मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने केबिन तोड़कर बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया। जबकि डंफर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इस दौरान मौके पर सैकड़ो लोगों की भीड़ लग गयी थी।