कुंभ मेले में डिस्काउंट पर मिलेगा 'दवा दोस्त',श्रद्धालुओं को मिलेगा 80 फीसदी तक डिस्काउंट
भारतीय रेलवे के लखनऊ मंडल ने कुंभ मेले में अनोखी पहल शुरू की है।महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को 80 फीसदी तक डिस्काउंट पर दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
केटी न्यूज़/लखनऊ
भारतीय रेलवे के लखनऊ मंडल ने कुंभ मेले में अनोखी पहल शुरू की है।महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को 80 फीसदी तक डिस्काउंट पर दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज आने वाले पर्यटकों और रेल यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य देखभाल के लिए यह पहल की गई है।
प्रयाग जंक्शन और प्रयागराज संगम स्टेशनों पर "दवा दोस्त" नाम से दवाई की दुकान शुरू की गई है।उत्तर रेलवे , लखनऊ मंडल के बयान में कहा गया, महाकुंभ के दौरान प्रयाग आने वाले पर्यटकों और रेल यात्रियों के लिए इन दुकानों पर आवश्यक दवाएं रियायती दरों पर उपलब्ध होंगी।इन दवा दुकानों पर आवश्यक दवाएं 80 प्रतिशत तक रियायती दरों पर उपलब्ध होंगी।
प्रयागराज महाकुंभ मेले में हजारों भक्तों, ऋषियों और संतों के शामिल होने की उम्मीद है। एक महीने से ज्यादा समय तक चलने वाले इस मेले के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।हर 12 साल में एक बार आयोजित होने वाला महाकुंभ 26 फरवरी को संपन्न होगा। कुंभ के मुख्य स्नान शाही स्नान 14 जनवरी मकर संक्रांति, 29 जनवरी मौनी अमावस्या और 3 फरवरी बसंत पंचमी को होंगे।