शिक्षक बाबू वीर विक्रम सिंह की पुण्यतिथि सादगी से मनाई गई, श्रद्धांजलि देने पहुंचे कई नेता
बलिया। शिक्षक बाबू वीर विक्रम सिंह की पुण्यतिथि शुक्रवार दोपहर 1 बजे जमुआं गांव में सादगी के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में विभिन्न दलों के नेता और समाजसेवी मौजूद रहे।
केटी न्यूज़/ बलिया
बलिया। शिक्षक बाबू वीर विक्रम सिंह की पुण्यतिथि शुक्रवार दोपहर 1 बजे जमुआं गांव में सादगी के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में विभिन्न दलों के नेता और समाजसेवी मौजूद रहे। सभी ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
आमंत्रित अतिथि और एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि बाबू वीर विक्रम सिंह जी हमारे अभिभावक की तरह थे। शिक्षा क्षेत्र में किसी भी समस्या पर वे हमारा मार्गदर्शन करते थे। उनकी सरलता और मददगार स्वभाव के कारण वे छात्रों और शिक्षकों के बीच बहुत लोकप्रिय थे। उनका सपना था कि कोई भी छात्र फेल न हो और उसका आत्मविश्वास बना रहे। आज सरकार भी उनकी इसी नीति पर काम कर रही है। उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा।
इस अवसर पर एआईएमआईएम नेता मुदस्सिर अंसारी, गंगा मुक्ति अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी रामाशंकर तिवारी, अर्जुन सिंह, प्रवीण गिरी, सत्येंद्र यादव, और अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनार्दन राय ने की और संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सुनीत प्रताप सिंह ने किया।