दो थाना क्षेत्रों में जमकर मारपीट, 11 लोग घायल, पुलिस छानबीन में जुटी

दो थाना क्षेत्रों में जमकर मारपीट, 11 लोग घायल, पुलिस छानबीन में जुटी

केटीन्यूज/गाजीपुर

रेवतीपुर ब्लाक क्षेत्र के दो अलग-अलग थानों में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट में ग्यारह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके चलते क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का सीएचसी में मेडिकल मुआयना कराया। इस दौरान चार लोगों की गंम्भीर स्थिति देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहाँ उनकी हालत गंम्भीर बनी हुई है। फिलहाल दोनों तरफ से मिले तहरीर के आधार पर पुलिस ने सत्रह लोगों के खिलाफ बलवा,मारपीट आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामलें की छानबीन में जुट गई।जबकि मामलें में वांछित आरोपी अभी पुलिस की पकड से बाहर है। पहला मामला रेवतीपुर थाना क्षेत्र के कल्यानपुर गाँव में बीते रविवार की शाम गंगा किनारे डाला छठ के अवसर पर स्नान, पूजन अर्चन कर रही महिलाओं व युवतियो का गाँव के ही कुछ मनबढ 

विडियो बनाने के साथ ही फोटो खींचने लगे। जिस पर जब महिलाओं व उनके परिजनों ने इस पर आपत्ति दर्ज किया। इसके बाद दोनों पक्षों में नोकझोंक शुरू हो गई‌। मौजूद लोग कुछ समझ पाते इसी दौरान दोनों पक्षों में लाठी-डंडे से जमकर मारपीट शुरू हो गई। जिससे मौके पर भगदड मच गई। मौजूद लोगों के बीच बचाव पर मामला किसी तरह शांत हुआ है। इसके बाद महिलाएं अपने परिवार के सदस्यों के साथ ट्रैक्टर से घर जाने लगी। इस बीच एक बार फिर मनबढ़ों ने रास्ता रोककर ट्रैक्टर पर जमकर पथराव शुरू कर दिया। जिससे फिर मौके पर भगदड़ मच गई। हुए इस पथराव में एक पक्ष से पवन यादव 28, बिहारी 50, विक्की 17, प्रियांशु यादव 16, शिवांगी दो वर्ष व गोलू 12 वर्ष घायल हो गये। जबकि दूसरे पक्ष से पिंटू यादव 40, धन्नजय 35 व राहुल 17 वर्ष घायल हो गए। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो उसमें हडकंम्प मच गया, आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का सीएचसी रेवतीपुर में भर्ती कराया, जहां तीन लोगों की गम्भीर हालत देख चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रधान रमेश यादव ने बताया कि अगर मौके पर पुलिस रही होती तो इस तरह की घटना नहीं होती। जबकि इसके लिए थाने पर‌ पीस कमेटी की बैठक में पुलिस की तैनाती के लिए कहा गया था।

जबकि दूसरा मामला सुहवल थाना क्षेत्र के सोनवल गाँव का है, जहाँ पुरानी रंजीश को लेकर हुई मारपीट में एक ही पक्ष के राधा यादव 20 व अंशु यादव 17 वर्ष घायल हो गए। थाने पहुंचे पीड़ितों ने इसकी सूचना पुलिस को दी‌ जिसके बाद घायलों के इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराने के साथ ही मामलें की छानबीन में जुट गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मारपीट के मामलें में मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।