रील बनाने पर सरकार दे रही इनाम, भाग लेने का आज है अंतिम दिन, जान लें उम्र तारीख और कैसे भेजें
पर्यटन स्थलों के प्रचार प्रसार के लिए पर्यटन विभाग बिहार ने रील बनाने की प्रतियोगिता शुरू की है। यह एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसमें रील बनाने पर बिहार सरकार लाखों रुपये का इनाम देगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने की आज आखिरी तारीख है।
केटी न्यूज, पटना। पर्यटन स्थलों के प्रचार प्रसार के लिए पर्यटन विभाग बिहार ने रील बनाने की प्रतियोगिता शुरू की है। यह एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसमें रील बनाने पर बिहार सरकार लाखों रुपये का इनाम देगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने की आज आखिरी तारीख है। बिहार के पर्यटन स्थलों, खान-पान और संस्कृति की थीम पर रील बनाकर टूरिज्म विभाग को भेजना होगा। इसके लिए पर्यटन विभाग के वेबसाइट पर रजिस्टर कर को अपलोड करना है।
बता दें कि रील का न्यूनतम साइज 10 MB और अधिकतम 100 MB तय है। वहीं, रील 10 सेकंड से कम और 60 सेकंड से अधिक का नहीं होना चाहिए। इसके लिए एंट्री फीस फ्री है। प्रतियोगिता में किसी भी उम्र के भारतीय नागरिक भाग ले सकते हैं।