पैक्स चुनाव, नामांकन के दूसरे दिन डुमरांव में अध्यक्ष के 13 समेत 38 ने दाखिल किया नामांकन पत्र

तीसरे चरण के तहत डुमरांव प्रखंड के पैक्सों में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया जारी है। दूसरे दिन रविवार को कुल 38 नामांकन पत्र दाखिल हुआ। जिनमें अध्यक्ष पद के लिए 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया, जिसमें दस पुरूष तो तीन महिला प्रत्याशियों ने दावेदारी पेश की है। जबकि सदस्य पद के लिए 25 लोगों ने नामांकन फार्म जमा किया है।

पैक्स चुनाव, नामांकन के दूसरे दिन डुमरांव में अध्यक्ष के 13 समेत 38 ने दाखिल किया नामांकन पत्र

- कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराया जा रहा था नामांकन, पहले दिन अध्यक्ष के नौ तथा सदस्य के 52 सदस्यों ने भरा था नामांकन फार्म

केटी न्यूज/डुमरांव

तीसरे चरण के तहत डुमरांव प्रखंड के पैक्सों में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया जारी है। दूसरे दिन रविवार को कुल 38 नामांकन पत्र दाखिल हुआ। जिनमें अध्यक्ष पद के लिए 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया, जिसमें दस पुरूष तो तीन महिला प्रत्याशियों ने दावेदारी पेश की है। जबकि सदस्य पद के लिए 25 लोगों ने नामांकन फार्म जमा किया है। 

इसमें सामान्य कोटि के लिए आरक्षित पद पर 12, पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पद पर तीन, अतिपिछड़ा पद के लिए चार तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति पद के आरक्षित पद पर छह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। पैक्स अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी इस बात का खास ख्याल रख रहे है कि कही कोरम के अभाव में उनके पैक्स का चुनाव न लटक जाए। दूसरे दिन नामांकन करने वालों में अरियांव पैक्स के निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश सिंह समेत कई अन्य चर्चित चेहरे शामिल रहे।

प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय ने बताया कि सोमवार को तीसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया का अंतिम दिन है। आखिरी दिन नामांकन के लिए अत्यधिक भीड़ होने की संभावना जताई जा रही है। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर सुरक्षा कर्मियों को व्यवस्था संभालने का विशेष निर्देश दिया गया है। मजिस्ट्रेट को भी मजबूती से काम करने तथा प्रत्याशी के साथ सिर्फ समर्थन एवं प्रस्तावक को ही नामांकन केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी गई है। ताकी भीड़ पर नियंत्रण किया जा सकें। नामांकन को ले पूरे दिन प्रखंड कार्यालय में गहमा गहमी का माहौल बना रहा।

केसठ में दूसरे दिन 14 लोगों ने किया पर्चा दाखिल 

केटी न्यूज/केसठ 

प्रथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) के तीसरे चरण में होने वाले चुनाव को ले केसठ प्रखंड में शनिवार से नामांकन शुरू है। वही दूसरे दिन रविवार को भी नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय में गहमा गहमी रही। दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए दो लोगों ने नामांकन दाखिल किया। जिसमें राणा प्रताप सिंह वही उनके ही पुत्र आदित्य कुमार ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।

वही कार्यकारणी सदस्य के लिए सामान्य वर्ग पुरुष 3  महिला 2 पिछड़ा वर्ग पुरुष 1 महिला 1 अतिपिछड़ा वर्ग पुरुष 2 महिला 1 अनुसूचित जाति वर्ग पुरुष 1 महिला 1 ने नमांकन किया। इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि शांति पूर्ण माहौल में नामांकन प्रक्रिया हुई है। वही पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चुस्त दिखी। सहायक निर्वाचन अधिकारी सह बीईओ राजेश राम पूरी तरह से सक्रिय दिखे।

अध्यक्ष पहनेंगे मोती का माला तो सदस्य को मिलेगा स्लेट, चम्मच

पहले चरण में होने वाले चुनाव को 19 को वितरण होगा चुनाव चिन्ह

केटी न्यूज/बक्सर  

प्रथम चरण के तहत 26 नवंबर को होने वाले पैक्स चुनाव के उम्मीदवारों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित कर दी गई है। आगामी दिनों होने वाले पैक्स चुनाव में उम्मीदवारों को यही चुनाव चिन्ह वितरण किया जाएगा। बताया जाता है कि पंचायत चुनाव में जो चुनाव चिन्ह दिए गए थे। पैक्स चुनाव में वही, चिन्ह रहेंगे। जिसमें कोई मोतियों का माला पहनकर अपने मतदाताओं से पहचान कराएगा तो कोई उम्मीदवार कार के प्रतिबिम्ब लेकर चुनावी मैदान में दौड़ेगा। वही, सदस्य स्लेट व चम्मच लेकर घूमेंगे

राज्य निर्वाचन से दी गई अध्यक्ष पद के लिए 15 चुनाव चिन्ह

अध्यक्ष पद के लिए 15 किस्म के चुनाव चिन्ह दी गई है। जिसमें मोतियों का माला, ब्लैक बोर्ड, किताब, ईट, पुल, बैगन, ब्रश, चिमनी, कैमरा, मोमबत्ती, कार, कैरमबोर्ड, गाजर, नेक टाई, रोड रोलर शामिल है। वही, सामान्य कोटी के कार्यकारिणी समिति सदस्यों के लिए 22 चुनाव चिन्ह तय है। इसमें स्लेट, चम्मच, स्टूल, मेज, टेबूल लैंप, गैस का चुल्हा, कांच का ग्लास, हारमोनिया, टोपी, स्टोव, मोटर साइकिल, नल, जीप, काठ गाड़ी, वैन, हाथ ठेला, जग, केतली, शटल, टेंट शामिल है। अनुसूचित जाति, जन जाति कोटी से कार्यकारिणी सदस्यों के उम्मीदवारों के लिए दस चुनाव चिन्ह तय हुए है। इसमें वायुयान, अलमारी, कुल्हाड़ी, गुब्बारा, केला, टेलिविजन, टॉफी, छड़ी, ऊन, सीढ़ी शामिल है। पिछड़ा वर्ग कोटी से कार्यकारिणी उम्मीदवारों के सदस्यों के लिए नौ चुनाव चिन्ह आवंटित है। इसमें गुड़िया, चापाकल, कुर्सी, टॉर्च, ट्रैक्टर, टोकरी, बल्ब कांटा शामिल है। अति पिछड़ा वर्ग कोटी के प्रबंध समिति सदस्य पद के प्रत्याशियों के लिए दस प्रतीक चिन्ह है। इसमें छत का पंखा, नारियल, कंघी, चारपाई, कप और प्लेट, डोली, फ्रॉक, फ्राइ पैन, गैस सिलेंडर, बिजली का खंभा शामिल है।