सारण पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का किया पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

सारण पुलिस ने जिलें के दरियापुर थाना क्षेत्र में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है और भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार जब्त किए हैं।

सारण पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का किया पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

केटी न्यूज़ /छपरा

सारण पुलिस ने जिलें के दरियापुर थाना क्षेत्र में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है और भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार जब्त किए हैं। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक आरोपी कारोबारी को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

प्रेस वार्ता के दौरान सारण एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि दरियापुर थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि ग्राम नाथा छपरा निवासी सुजीत शर्मा, जो अपने घर में अवैध रूप से मिनी गन फैक्ट्री चला रहा है, आग्नेयास्त्रों का निर्माण कर तस्करी कर रहा है।

इस सूचना के आधार पर एसटीएफ मुजफ्फरपुर, जिला आसूचना इकाई सारण और दरियापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामारी अभियान चलाया। अभियान के दौरान सुजीत शर्मा के घर से अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया, जहां भारी मात्रा में पूर्ण और अर्धनिर्मित हथियार, साथ ही निर्माण सामग्री भी बरामद हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच जारी है।