फ़िल्म के लिए दी भेड़ की बलि,हीरो के पोस्टर पर लगाया खून
फिल्म ‘डाकू महाराज’ के शो से पहले ही एक सनसनीखेज खुलासा हुआ।शो से पहले एक सिनेमाघर में एक भेड़ की बलि दी गई, जिस मामले में अब पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
केटी न्यूज़/ आंध्र प्रदेश
फिल्म ‘डाकू महाराज’ के शो से पहले ही एक सनसनीखेज खुलासा हुआ।शो से पहले एक सिनेमाघर में एक भेड़ की बलि दी गई, जिस मामले में अब पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि ‘पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स’ की ओर से ईमेल के माध्यम से इस मामले में शिकायत भेजी गई थी। शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शंकरैया, रमेश, सुरेश रेड्डी, प्रसाद और मुकेश बाबू को गिरफ्तार किया है। इन सभी आरोपियों को भेड़ की बलि देने और उसका खून फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता एन. बालकृष्ण के पोस्टर पर लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस उन अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है जिन पर इस पशु बलि में शामिल होने का संदेह है। पुलिस के अनुसार, 12 जनवरी को तड़के करीब तीन बजे भेड़ की बलि दी गई थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों को तत्काल जमानत मिल गई।पशुबलि की इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें एक आरोपी ने भेड़ का सिर धड़ से अलग किया।