सोवां लूटकांड: कुख्यात चंदन गुप्ता के शूटर रौशन ने लूट के दौरान मारी थी सीएसपी संचालक व युवक को गोली

सोवां लूटकांड:  कुख्यात चंदन गुप्ता के शूटर रौशन ने लूट के दौरान मारी थी सीएसपी संचालक व युवक को गोली

- घटना में शामिल दोनों अपराधी गिरफ्ता, एसपी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी जानकारी

- कुख्यात चंदन गुप्ता गिरोह का तार जुड़ने से चौकन्ना हुई पुलिस

केटी न्यूज/बक्सर

14 सितंबर की शाम सोवां गांव से पूरब सीएसपी संचालक से लूट के दौरान विरोध करने पर गोली मार युवक की हत्या तथा संचालक को जख्मी कर 3 लाख रूपए लूटने वाले दोनों अपराधी गिरफ्तार हो गए है। पुलिस ने घटना के 24 घंटे बाद ही दोनों को गिरफ्तार कर अपराधियों तथा लूटेरों को सख्त संदेश दे दिया है। लूट तथा हत्या के इस वारदात को अंजाम जेल में बंद कुख्यात चंदन गुप्ता गिरोह के अपराधियों ने दिया है। गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि जेल में बंद पानी उर्फ सेराज सिद्धिकी के इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में बक्सर चीनी मिल का सोनू कुमार उर्फ रोशन तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोसाईपुर गांव के घनश्याम उपाध्याय के पुत्र राहुल उपाध्याय शामिल है। पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा, एक पिस्टल तथा तीन गोलियां भी बरामद की है। जबकि लूट के 3 लाख रूपए को इनलोगों ने स्कार्पियों खरीदने के लिए किसी यूपी के युवक को देने की बात कही है।

बता दें कि गिरफ्तार सोनू उर्फ रोशन का अपराधिक रिकार्ड रहा है। 22 फरवरी 2019 को उसे डुमरांव से सिवान के कुख्यात प्रियांशु के साथ गिरफ्तार किया गया था। वह जेल में बंद कुख्यात चंदन गुप्ता का प्रमुख शूटर रहा है तथा डुमरांव, इटाढ़ी और कृष्णाब्रह्म थानों में उस पर लूट, आर्म्स ऐक्ट, हत्या तथा हत्या की साजिश जैसे गंभीर मामले दर्ज है। एसपी मनीष कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 14 सितंबर की शाम दोनों ने मिलकर कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवां गांव से पूरब सीएसपी संचालक मनोज कुमार यादव से 3 लाख रूपए लूट लिए थे और विरोध करने पर उसके पैर में गोली मार जख्मी कर दिया।

उनकी हरकतों का आस पास में मौजूद ग्रामीण युवाओं ने विरोध किया तथा उन्हें पकड़ने के लिए दौड़े। इस दौरान सोवां का एक युवक सोनू कुमार यादव ने एक को पकड़ लिया था। जिसके बाद इन लोगों ने उसे भी गोली मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले के उद्भेदन के लिए डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम में कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष संतोष कुमार, सिकरौल थानाध्क्ष संजीव कुमार, डीआईयू प्रभारी यूसुफ अंसारी के साथ ही कई अन्य पुलिस पदाधिकारियों तथा डीआईयू टीम को शामिल किया गया था। इस टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए मात्र 24 घंटे बाद ही दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने हत्यारों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की सराहना की। 

सोवां में सीएसपी संचालक से लूट तथा युवक की हत्या मामले का उद्भेदन कर लिया गया है। घटना में शामिल दोनों अपराधी गिरफ्तार हो गए है। उनके पास से एक पिस्टल, एक कट्टा तथा 3 कारतूस बरामद हुआ है। जेल में बंद एक कुख्यात ने इसकी साजिश रची थी। - मनीष कुमार, एसपी, बक्सर