आपसी भाईचारा व सौहार्द्र को बढ़ाता है खेलकूद - विनोद राय
- सहार के करवासिन में आयोजित हुआ था इनामी फुटबॉल प्रतियोगिता
केटी न्यूज/भोजपुर
खेलकूद शरीर को सुगठित बनाने के साथ ही आपसी भाईचारे व सौहार्द्र को मजबूत करता है। प्राचानी काल से ही युवाओं के तन मन को स्वस्थ्य व स्वच्छ बनाने में खेलकूद की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। उक्त बातें जदयू के प्रदेश महासचिव सह बक्सर जिले के चर्चित होटल व्यवसायी विनोद कुमार राय ने रविवार को सहार प्रखंड के करवासिन गांव में आयोजित फुटबॉल मैच के दौरान कही। वे यहां बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए थे। उन्होंने कहा कि खेलकूद समाज को जोड़ता है। इससे युवाओं में सहयोग तथा टीम भावना का विकास होता है।
उन्होंने इस आयोजन क लिए आयोजक अजय राय व मुख्य संरक्षक महावीर प्रसाद भट्ट का आभार जताया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला अफजाई भी की। मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि विनोद के साथ मुख्य संरक्षक ललित कुमार राय ने फिता काट तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान दो मैच खेले गए।
पहले मैच में भोजपुर जिले के चारपोखरी की टीम ने पटना जिला की टीम को 1-0 से पराजित किया वही दूसरे मैच का फैसला ट्राई ब्रेकर से हुआ। जिसमें औरंगाबाद की टीम ने रोहतास को पराजित किया। मैच के दौरान आयोजकों ने पहला गोल करने वाले खिलाड़ी को बतौर इनाम 3 हजार रूपए नगद दिए। इसके अलावे दोनों मैंचों के विजेता को नगद राशि के अलावे ट्राफी प्रदान की गई। मैच के दौरान सैकड़ो दर्शक मौजूद थे। इस आयोजन को सफल बनाने में अखिल भारतीय श्रीब्रह्म भट्ट महासभा के सदस्य अरूण राय, राजू कुमार समेत कई अन्य ने सराहनीय भूमिका निभाई।