बीएड के रिजल्ट में सभापति मिश्रा इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन के छात्रों का दबदबा कायम

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा द्वारा बीएड सत्र 2022 -24 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है |जिसमे डुमरांव के "सभापति मिश्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन" के छात्रों ने बाजी मारी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रेसिडेंट चन्दन कुमार मिश्रा ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे महाविद्यालय के छात्र छात्राओं का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है

बीएड के रिजल्ट में सभापति मिश्रा इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन के छात्रों का दबदबा कायम

--63 छात्रों को मिला 80 फीसदी से उपर अंक, कॉलेज प्रबंधन को दिया सफलता का श्रेय

--छात्र-छात्राओं में खुशी, 85.30 प्रतिशत अंक के साथ श्वेता रही सबसे अव्वल

केटी न्यूज/ डुमरांव

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा द्वारा बीएड सत्र 2022 -24 के  द्वितीय  वर्ष की परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है |जिसमे डुमरांव के "सभापति मिश्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन" के छात्रों ने बाजी मारी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रेसिडेंट चन्दन  कुमार मिश्रा ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे महाविद्यालय के छात्र छात्राओं का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है |महाविद्यालय की छात्रा श्वेता  पिता  संजय कुमार चौबे ने 85.30 प्रतिशत अंक के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय के साथ-साथ अपने माता -पिता का भी नाम रोशन किया है | महाविद्यालय के 63 छात्र / छात्राओं ने 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया एवं 96 छात्र-छात्राओं ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कमहाविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। जिसमें पूजा रानी राय 84.53 प्रतिशत, शशि शेखर त्रिपाठी 84.38  प्रतिशत, प्रतिभा कुमारी 84%,दीपेश कुमार श्रीवास्तव 84 आकांक्षा कुमारी प्रतिशत 83.92 प्रतिशत ज्योति कुमारी 83.92 प्रतिशत नेहा कुमारी 83.76 प्रतिशतअंकिता कुमारी 83.61प्रतिशत, नूतन कुमारी 83.53 प्रतिशत, सुषमा कुमारी 83.53% अजय कुमार 83.46 प्रतिशत, प्रिया पाण्डे 83.30 प्रतिशत , संध्या कुमारी 83.30 प्रतिशत ज्योति कुमारी, 83.07 प्रतिशत, ख़ुशबू कुमारी 82.76 प्रतिशत, कुमारी माया सिंह 82.15 प्रतिशत, सीमा कुमारी 82.07 प्रतिशत, उमा कुमारी 82.07 प्रतिशत, डिंपल कुमारी 82  प्रतिशत, सुमति कुमारी 81.92 प्रतिशत, आफ़ताब आलम  81.84 प्रतिशत आदि हैं।छात्र -छात्राओं ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय कॉलेज प्रशासन द्वारा कुशल योजना के तहत नियमित चलाई जाने वाली कक्षाओं एवं अपने शिक्षकों को दिया | कॉलेज मैनेजिंग कमिटी के चेयरमैन चन्दन कुमार मिश्रा  ने  छात्र- छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना देने के उपरांत उन्हें समाज एवं राष्ट्र निर्माण में आगे की पंक्ति में खड़े होकर अपनी भागीदारी निभाने हेतु प्रेरित किया | एसोसियेट प्रोफेसर डॉ. आर. पी. दुबे ने बताया कि हमारे महाविद्यालय में  प्रशिक्षु छात्रो को माइक्रोटीचिंग एवं अन्य कुशल शिक्षण विधियों का नियमित अभ्यास कराया जाता है। जिससे भविष्य में वे एक कुशल शिक्षक बन सके |