विरेन्द्र ने खोले राज: रडार पर बक्सर जनपद के कई थानों की पुलिस व अधिकारी की संलिप्तता की हो रही जांच, मिली रजिस्टर से खुलेंगे बक्सर कनेक्शन राज

गुरुवार को एडीजी और डीआईजी की टीम छापेमारी में सिर्फ बलिया पुलिस ही कार्रवाई के लिए आई थी। उस दौरान बक्सर जिले के चार पुलिस कर्मी मौजूद थे परन्तु वो थोड़ी दूर पर थे जो बाइक से भागने में सफल हो गए। छापेमारी टीम के द्वारा उनका भी पीछा किया गया तबतक बिहार की सीमा में प्रवेश कर गए।

विरेन्द्र ने खोले राज: रडार पर बक्सर जनपद के कई थानों की पुलिस व अधिकारी की संलिप्तता की हो रही जांच, मिली रजिस्टर से खुलेंगे बक्सर कनेक्शन राज

- बक्सर के कौन चार पुलिस कर्मी जो भागने में रहे सफल मोबाईल डंपिंग कर होंगी जांच 

- बक्सर जनपद के इंडस्ट्रियल व यातायात थाना पुलिस की भी सीधी आ रही है संलिप्तता रू सूत्र 

केटी न्यूज/बलिया

गुरुवार को एडीजी और डीआईजी की टीम छापेमारी में सिर्फ बलिया पुलिस ही कार्रवाई के लिए आई थी। उस दौरान बक्सर जिले के चार पुलिस कर्मी मौजूद थे परन्तु वो थोड़ी दूर पर थे जो बाइक से भागने में सफल हो गए। छापेमारी टीम के द्वारा उनका भी पीछा किया गया तबतक बिहार की सीमा में प्रवेश कर गए। वहीं सूत्र की मानें तो इसमें बिहार प्रांत के बक्सर जिले के कई थानों की पुलिस भी इसमें संलिप्त है। लेकिन इनका काम सिर्फ कुंवर सिंह सेतु के उस पार तक ही है।

जिसके चलते ही वह एडीजी और डीआईजी की छापेमारी में पकड़ में नहीं आए और इस पर छापेमारी की भनक लगते ही बक्सर के थानों के पुलिसकर्मी हवा की रफ्तार में गायब हो गए। सूत्र की मानें तो एडीजी और डीआईजी बिहार पुलिस के उच्चाधिकारियों से बात की है। ऐसे में एक बात तो तय है कि कार्रवाई का सिलसिला अभी भी जारी रहेगा। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि थानेदार की जब्त की गई वसूली रजिस्टर की जांच में बक्सर जिले के तस्करों के साथ वहां के इंडस्ट्रीयल थाना, उत्पाद विभाग और यातायात विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का भी काला चिट्ठा खुलेगा।

जिसके बाद मोबाइल सर्विलांस व कॉल डंपिंग के आधार पर उक्त अधिकारियों का लोकेशन व गतिविधियों के आधार पर तस्करी के खेल में बक्सर जिले के संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ ठोस सबूत मिलेगा तो बिहार सरकार व बिहार पुलिस मुख्यालय को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए पत्राचार किया जाएगा। वहीं पूछताछ में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए बक्सर जनपद के औद्योगिक थाना क्षेत्र के निवासी वीरेंद्र राय पिता दयाशंकर राय व सारीमपुर गांव निवासी वीरेंद्र यादव पिता राम नगीना यादव ने औद्योगिक थाना क्षेत्र व कोई यातायात पुलिस कर्मियों के खिलाफ कई राज खोलें है। कैसे सेटिंग से बालू इधर आता है। जिसकी जांच चल रही है।