दो बच्चों की मां को चार बच्चों के पिता से हो गया प्यार, ग्रामीणों ने रात में पकड़ा रंगेहाथ बुला दी पंचायत फिर.........
दो बच्चों की मां को चार बच्चें के पिता से प्यार हो गया। वह मिलने के लिए उसके गांव जा पहुंचा। यह नजारा ग्रामीणों व परिजनों ने देख लिया। फिर क्या जमकर पिटाई कर दी। घटना बिहार जमुई जिले के सोनो प्रखंड के खपरिया गांव की है। जहां दोनों आशिक एक साथ रात आयाशी कर रहे थे। गांव वालों ने दोनों को बंधक बनाकर पंचायत बुला।

केटी न्यूज/पटना
दो बच्चों की मां को चार बच्चें के पिता से प्यार हो गया। वह मिलने के लिए उसके गांव जा पहुंचा। यह नजारा ग्रामीणों व परिजनों ने देख लिया। फिर क्या जमकर पिटाई कर दी। घटना बिहार जमुई जिले के सोनो प्रखंड के खपरिया गांव की है। जहां दोनों आशिक एक साथ रात आयाशी कर रहे थे। गांव वालों ने दोनों को बंधक बनाकर पंचायत बुला। जिसके बाद परिवार वालों की राजामंदी से दोनों का निकाह करा दिया गया। पकड़े गये प्रेमी-प्रमिका के अनुसार झाझा थाना क्षेत्र के बैजलपुरा गांव निवासी एकलाख अंसारी का खपरिया गांव निवासी सनुजा खातून के साथ पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
इसी बीच 2018 में सनुजा की शादी गांव के ही मो. असगर अंसारी से हो गई। इसके बाद दो बच्चे भी हुए। असगर परिवार के भरण-पोषण के लिए मुंबई में रहकर प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता है। सनुजा का प्रेमी एकलाख अंसारी पहले से ही शादीशुदा है और उसे चार बच्चे भी है। इस घटना को लेकर पुलिस को किसी भी ग्रामीणों के द्वारा सूचना नहीं दी है, ना तो पुलिस को कोई आवेदन प्राप्त हुई। वहीं सोनो थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार बताया कि मुझे इस तरह की कोई जानकारी नहीं है। अगर कोई शिकायत प्राप्त होता है तो कार्रवाई जरूर की जाएगी।