स्टेशन पर मची अफरा-तफरी: सनकी आशिक ने रेलवे फुट ओवर ब्रिज पर प्रेमिका-पिता के स्वयं को मारी गोली, मौत

मंगलवार की देर शाम आरा रेलवे स्टेशन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की अवाज सुनकर हडकंप मच गया। देखते ही देखते तीन शव जमीन पर गिरे पड़े थे। जिसके बाद सनसनी फैल गयी। घटना कि सूचना मिलते जीआरपी, आरपीएफ व स्थानीय पुलिस ने स्टेशन को चारों तरफ से घेर कर मामले की जांच में जूट गई। घटना की संबंध में मिली सूचना के अनुसार एक आशिक ने आरा रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर लड़की के पिता, लड़की को गोली मारने के बाद स्वयं को गोली मार ली

स्टेशन पर मची अफरा-तफरी: सनकी आशिक ने रेलवे फुट ओवर ब्रिज पर प्रेमिका-पिता के स्वयं को मारी गोली, मौत

- एमबीए के तैयारी को लेकर पिता आरा से जा रहा था दिल्ली छोड़ने

केटी न्यूज/आरा

मंगलवार की देर शाम आरा रेलवे स्टेशन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की अवाज सुनकर हडकंप मच गया। देखते ही देखते तीन शव जमीन पर गिरे पड़े थे। जिसके बाद सनसनी फैल गयी। घटना कि सूचना मिलते जीआरपी, आरपीएफ व स्थानीय पुलिस ने स्टेशन को चारों तरफ से घेर कर मामले की जांच में जूट गई। घटना की संबंध में मिली सूचना के अनुसार एक आशिक ने आरा रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर लड़की के पिता, लड़की को गोली मारने के बाद स्वयं को गोली मार ली। स्टेषन पर मौजूद लोगों के अनुसार युवती अपने पिता के साथ दो नम्बर प्लेटफार्म की तरफ जा रही थी।

उसी दौरान युवक ने अचानक उस पर फायरिंग शुरू कर। जिसमें पिता व पुत्री की मौत हो गयी। जिसके बाद खुद को गोलीमार ली। इस घटना में तीनों की मौत घटना स्थल पर ही गयी। मृतकों की पहचान नवादा थाना क्षेत्र के गोड़ना रोड निवासी अनिल कुमार (55) पिता स्व. षिवजी प्रसाद, उनकी बेटी जिया कुमारी (18) और आरोपी युवक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असनी गांव निवासी के अमन कुमार (22) पिता शत्रुध्न सिंह के रूप में हुई है। 

वहीं घटना के संबंध में मृतक अनिल के भाई रितेश कुमार ने कहा कि हम लोग साथ में घर से बाइक लेकर भतीजे को स्टेषन छोड़ने आये थे। पार्किंग में बाइक लगाकर हम भइया को प्लेटफार्म पर जाने के लिए भेज दिए। जब पीछे से हम पहुंचे तो देखा फुट ओवर ब्रिज तीन की मौत हो गई थी। हमलोग बच्ची को ट्रेन में छोड़ने आए थे। भतीजी दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ती थी। प्रत्यक्षदर्षियों के अनुसार युवक चेहरे पर मास्क लगाकर युवती को पीछा कर रहा था। जैसे ही उसने फुट ओवर ब्रिज पर खाली जगह देखते ही फायरिंग कर दी।

पुलिस के अबतक घटना के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। हालांकि, प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग जुड़ा लग रहा है। मौके वारदात से एक पिस्टल, एक गोली भी बरामद किया गया है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। हलांकि परिजन इस मामले में बात करने से बच रहे हैं। बताया जा रहा है कि युवक-युवती के बीच आज लड़ाई भी हुई थी।

परिजनों के अनुसार मृत अनिल कुमार पेशे से एलआईसी एजेंट है। वहीं जिया दिल्ली में एमबीए की तैयारी कर रही थी। इसी को लेकर अनिल कुमार के साथ वह दिल्ली जाने के लिए आरा स्टेशन आई थी। प्लेटफार्म नंबर दो पर पैदल ब्रिज से उतरने के दौरान हथियारबंद युवक ने पहले अनिल कुमार के सिर में गोली मारी। जिया ने विरोध किया तो युवक ने उसके सिर में भी गोली मार दी। इसके बाद खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

एएसपी परिचय ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतित हो रहा है। घटना में इस्तेमाल हथियार जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच जारी है। परिवार वालों के अनुसार लड़की दिल्ली जा रही थी। पिता बेटी के साथ जा रहे थे या नहीं, फिलहाल पुष्टि नहीं हो सकी है।