दिल्ली बलास्ट में बिहार के युवक की दर्दनाक मौत

सोमवार की शाम नई दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में हुए शक्तिशाली विस्फोट ने देश को हिला कर रख दिया। विस्फोट धीमी गति से चल रही कार में हुआ था। इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है, पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली बलास्ट में बिहार के युवक की दर्दनाक मौत

केटी न्यूज/नई दिल्ली 

सोमवार की शाम नई दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में हुए शक्तिशाली विस्फोट ने देश को हिला कर रख दिया। विस्फोट धीमी गति से चल रही कार में हुआ था। इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है, पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इस धमाके में बिहार के समस्तीपुर जिले के 22 वर्षीय युवक पंकज सहनी की भी मौत हुई। पंकज दिल्ली में कैब चलाते थे और अपने एक रिश्तेदार को छोड़ने के लिए स्टेशन जा रहे थे, तभी कार में विस्फोट हुआ। 

पंकज अपने दादा से अंतिम बार शाम लगभग 4ः30 बजे बात कर चुके थे। वह समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर फतेहपुर वार्ड संख्या-7 के रामबालक सहनी के पुत्र थे। पंकज की मौत से उनके परिवार में भारी मातम पसरा है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुःखद है और मृतकों के परिवारों को धैर्य बनाए रखने की शक्ति मिले। साथ ही उन्होंने घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।