शादी के 23 दिन बाद आखिर कहां लापता हो गयी कृषि विभाग की अफसर, जांच में जूटी पुलिस

पटना से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहाँ कृषि विभाग में कार्यरत ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर अर्यमा दीप्ति 26 दिसंबर की शाम से रहस्यमय तरीके से लापता हैं। उनके अचानक गायब होने से न सिर्फ परिवार बल्कि विभाग और स्थानीय लोगों में भी हड़कंप मच गया है।

शादी के 23 दिन बाद आखिर कहां लापता हो गयी कृषि विभाग की अफसर, जांच में जूटी पुलिस

केटी न्यूज/पटना

पटना से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहाँ कृषि विभाग में कार्यरत ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर अर्यमा दीप्ति 26 दिसंबर की शाम से रहस्यमय तरीके से लापता हैं। उनके अचानक गायब होने से न सिर्फ परिवार बल्कि विभाग और स्थानीय लोगों में भी हड़कंप मच गया है। अर्यमा की आखिरी बातचीत उसी दिन शाम करीब 4 बजे उनके भाई डॉ. लरकेशबर नारायण से हुई थी। इसके बाद से उनका मोबाइल बंद आ रहा है और कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

अर्यमा दीप्ति अथमलगोला ब्लॉक में ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर के पद पर कार्यरत थीं। वे मूल रूप से पटना के हनुमान नगर इलाके की रहने वाली हैं। परिजनों के अनुसार, 26 दिसंबर को अर्यमा अपने ऑफिस के काम से घर आई थीं और इसके बाद अचानक लापता हो गईं। काफी देर तक संपर्क नहीं होने पर परिवार को चिंता हुई और खोजबीन शुरू की गई।

अर्यमा की शादी करीब 23 दिन पहले ही शुभम नामक युवक से हुई थी, जो पटना में चार्टर्ड अकाउंटेंट (ब्।) हैं। पति शुभम ने बताया कि लापता होने वाले दिन दोपहर करीब 2 बजे तक उनकी अर्यमा से बातचीत हुई थी। इसके बाद शाम 4 बजे घर से फोन आया, जिसमें बताया गया कि अर्यमा ऑफिस के काम से घर आई हैं। इसके बाद न तो उनका फोन लगा और न ही कोई संदेश मिला।

शादी के कुछ ही दिनों बाद इस तरह के अचानक गायब होने की घटना ने मामले को और भी गंभीर बना दिया है। परिवार का कहना है कि दांपत्य जीवन को लेकर किसी तरह की बड़ी परेशानी की जानकारी उन्हें नहीं थी, हालांकि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, अर्यमा दीप्ति बख्तियारपुर जंक्शन के पास एक किराए के कमरे में रहती थीं। उनके लापता होने के बाद परिजनों ने बख्तियारपुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अर्यमा की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। पुलिस ऑफिस के सहकर्मियों, परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही बख्तियारपुर जंक्शन और आसपास के इलाकों में लगे ब्ब्ज्ट कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह पता चल सके कि अर्यमा आखिरी बार कहां देखी गई थीं।

पुलिस इस मामले में फिलहाल तीन अहम एंगल पर जांच कर रही है। पहला, पति-पत्नी के बीच किसी तरह का झगड़ा या आपसी विवाद तो नहीं था। दूसरा, किसी अन्य व्यक्ति से अफेयर या निजी संबंधों का मामला तो इसमें शामिल नहीं है। तीसरा, पैसों को लेकर अपहरण या किसी साजिश की आशंका। इन सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है और किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है।

पुलिस ने क्या कहा

बख्तियारपुर थाना पुलिस का कहना है कि अर्यमा दीप्ति के लापता होने के मामले को गंभीरता से लिया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, “मामले की गहराई से जांच की जा रही है। सभी संभावित एंगल पर काम किया जा रहा है और जल्द ही अर्यमा का पता लगाने का प्रयास जारी है।”

पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि अगर किसी ने अर्यमा दीप्ति को कहीं देखा हो या उनके बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस को सूचित करें। फिलहाल परिवार अर्यमा की सुरक्षित वापसी की उम्मीद लगाए हुए है और पुलिस की कार्रवाई पर नजर बनाए हुए है।