सीएम नीतीश कुमार के अवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक बहाली के अभ्यर्थीयों पर जमकर पुलिस ने बरासाई लाठी

पटना में सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक बहाली के अभ्यर्थीयों पर पुलिस ने लाठीचार्ज बरासाई। बीपीएससी टीआरई तीन के अभ्यर्थी सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे थे। पुलिस के रोकने के बावजूद अभ्यर्थी प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और छात्र-छात्राओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

सीएम नीतीश कुमार के अवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक बहाली के अभ्यर्थीयों पर जमकर पुलिस ने बरासाई लाठी

केटी न्यूज/पटना

पटना में सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक बहाली के अभ्यर्थीयों पर पुलिस ने लाठीचार्ज बरासाई। बीपीएससी टीआरई तीन के अभ्यर्थी सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे थे। पुलिस के रोकने के बावजूद अभ्यर्थी प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और छात्र-छात्राओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

दरअसल, तीसरे चरण की शिक्षक बहाली के अभ्यर्थी सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर मंगलवार की सुबह बड़ी संख्या में सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। अभ्यर्थियों का कहना था कि पिछले चार महीने से प्रदर्शन कर रहें हैं लेकिन न तो कोई देखने वाला है और ना ही सुनने वाला ही कोई है। सरकार रिजल्ट देने के बदले लाठी बरसा रही है।

इससे पहले अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का पिछले दिनों घेराव किया था, तब शिक्षा मंत्री को वहां ने वहां से भागकर अभ्यर्थियों के पीछा छुड़ाया था हालांकि उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया था कि सरकार के सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन अंतिम निर्णय बीपीएससी को ही लेना है। मंत्री के आश्वासन के बावजूद जब कई दिन बीत गए तो अभ्यर्थियों के धैर्य ने जवाब दे दिया और उन्होंने सीएम आवास का घेराव कर दिया।