" परमानंद सिंह ने चौथी बार पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया, किसानों के हितों की लड़ाई जारी रखने का किया वादा"
एड़ौड़ा पंचायत पैक्स के निवर्तमान अध्यक्ष परमानंद सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने बुधवार को चौथी बार पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके समर्थन में हजारों लोग मौजूद थे।
केटी न्यूज / छपरा
उदवंतनगर: एड़ौड़ा पंचायत पैक्स के निवर्तमान अध्यक्ष परमानंद सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने बुधवार को चौथी बार पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके समर्थन में हजारों लोग मौजूद थे। नामांकन के लिए वह अपने पैतृक गांव श्रीरामपुर में कुलदेवता और देवी-देवताओं की विधिवत पूजा करने के बाद उदवंतनगर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे।
नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में परमानंद सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता किसानों को उनके फसल का उचित समर्थन मूल्य, बीज और उर्वरक समय पर उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि पिछले पंद्रह वर्षों से वह किसानों के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं, जिसमें किसानों को बोनस दिलवाने और उनका उचित समर्थन मूल्य दिलाने के लिए वे सरकार से लगातार संघर्ष कर रहे हैं।
परमानंद सिंह ने कहा कि उनका संघर्ष किसानों के लिए जीवन भर जारी रहेगा। उन्होंने मंत्री प्रेम कुमार से उर्वरक की समस्या के समाधान के लिए मुलाकात की थी, और मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया था कि इस बार ईश्वर बोनस मिलेगा।
अगर किसान उन्हें चौथी बार मौका देते हैं, तो उनका पहला कदम डीएपी (डीएपी उर्वरक) की कमी को पूरा करना होगा। उन्होंने बताया कि चुनाव जीतने के बाद वह किसानों को सरकारी दर पर डीएपी उपलब्ध कराएंगे, जैसा कि पहले 70 से 80 बोरे का आवंटन मिलता था, लेकिन वह 1000 से 1200 बोरे का डीएपी लेकर किसानों को देंगे। एमएसपी बढ़ाने को लेकर परमानंद सिंह ने कहा कि अगर बोनस नहीं मिलता है, तो वे इसे खरीदकर गोदाम में रखेंगे, लेकिन किसानों के हक के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा।