आंगनबाड़ी शिक्षकों की भर्ती के विरोध में कार्यकर्त्रियों ने किया डीएम कार्यालय का घेराव
चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित डीएम कार्यालय पर सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने प्रदर्शन किया। वे बिना परीक्षा के 10 हजार आंगनबाड़ी शिक्षकों की भर्ती के विरोध में जुटी थीं।
केटी न्यूज/ चंदौली
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित डीएम कार्यालय पर सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने प्रदर्शन किया। वे बिना परीक्षा के 10 हजार आंगनबाड़ी शिक्षकों की भर्ती के विरोध में जुटी थीं। कार्यकर्त्रियों ने जिलाधिकारी को इस विरोध से संबंधित ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि सरकार के पास आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों, सहायिकाओं और अन्य कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसा नहीं है, फिर भी नई भर्ती की जा रही है। उनकी मांग है कि पहले उनके वेतन का नियमित भुगतान किया जाए, फिर नई भर्ती हो। प्रदर्शन में जिले भर से सैकड़ों कार्यकर्त्रियां शामिल हुईं।