पंडित कमलापति त्रिपाठी महाविद्यालय में आत्मनिर्भर भारत पर भाषण प्रतियोगिता, दिव्य शक्ति रही प्रथम
चंदौली। पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को "सेवा पखवाड़ा" के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
केटी न्यूज़/ चंदौली
चंदौली। पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को "सेवा पखवाड़ा" के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा दिव्य शक्ति ने पहला स्थान हासिल किया। वहीं, बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी नेहा को दूसरा स्थान मिला, और बीए तृतीय वर्ष की छात्रा कुमारी सिम्मी तिवारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुकृति मिश्रा ने अध्यक्षीय संबोधन में विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में भाग लेने पर बधाई दी और कहा कि भविष्य में और भी ज्यादा संख्या में भाग लें, जिससे उनकी प्रतिभा का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं से छात्रों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर डॉ. रितु खरवार, डॉ. संगीता, डॉ. अरविंद कुमार, सुमना मुखर्जी, दिलशाद अंसारी और कई छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पवन गुप्ता ने किया।