डुमरांव में दिनदहाड़े रिटायर्ड फौजी से 50 हजार की छिनतई

डुमरांव में  दिनदहाड़े रिटायर्ड फौजी से 50 हजार की छिनतई

केटी न्यूज/ डुमरांव

डुमरांव में छिनतई की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को भरी दुपहरी थाना समाज 200 मीटर की दूरी पर अपराधियों बैंक से रुपए निकाल घर जा रहे हैं एक रिटायर्ड फौजी से 50 हजार रुपए छीन लिए। घटना दोपहर 12.35 में स्टेशन रोड स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास की है।

पीड़ित लालगंज कड़वी निवासी लाखन सिंह ने बताया कि वह पीएनबी से पैसे निकाल ऑटो रिक्शा से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास पहुंचे की एक बाइक पर सवार अपराधी ओवर टेक टेंपो को रूकवाये तथा मेरे हाथ से रुपए से भरा बैग छीन लिया। रिटायर्ड फौजी ने हालांकि उनके हरकतों का विरोध किया लेकिन लुटेरे अपने मकसद में कामयाब हो गए।

इसके बाद पीड़ित स्थानीय थाना पहुंच आपबीती सुनाया। छिनतई की बात सुन पुलिस तत्काल हरकत में आई। लेकिन तब तक लुटेरे सुरक्षित भाग निकले थे।

पीड़ित लालगंज कड़वी निवासी लाखन सिंह

पुलिस इसके बाद पुलिस उसे लेकर पीएनबी तथा उसके आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल लुटेरे तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। भरी दुपहरी हुई इस घटना के बाद एक तरफ जहां डुमरांव में बैंक उपभोक्ताओं और व्यवसाईयों में डर का माहौल है वहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं।

बता दे के पिछले महीना भी इसी जगह पर मुरार थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव निवासी एक उपभोक्ता से भी 50 हजार रुपए की छिनतई हुई थी। जबकि हाल के दिनों में डुमरांव में लूट और छिनतई की कई घटनाएं हो चुकी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस इस घटना में शामिल उचक्कों की शिनाख्त में जुटी थी।