दरोगा ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली, मौत
दारोगा ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस आत्महत्या की घटना के कारणों को तलाशने में जुटी है। मृत दारोगा की पहचान नीरज कुमार सिंह के रूप में हुई है। वे गया में जिला पुलिस बल में एएसआई के पद पर तैनात थे।

केटी न्यूज/गया
दारोगा ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस आत्महत्या की घटना के कारणों को तलाशने में जुटी है। मृत दारोगा की पहचान नीरज कुमार सिंह के रूप में हुई है। वे गया में जिला पुलिस बल में एएसआई के पद पर तैनात थे। दारोगा नीरज कुमार सिंह मूल रूप से लखीसराय के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के श्रंगारपुर गांव के रहने वाले थे।
वह पिछले डेढ़ साल से मुफस्सिल थाना में तैनात थे। हाल ही में 39 दिन की छुट्टी बिताकर मंगलवार को ड्यूटी जॉइन की थी। बुधवार को दिन में नीरज ने थाने के इंस्पेक्टर को फोन कर ड्यूटी जॉइन करने की बात कही थी। नीरज के द्वारा यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया गया। स्थानीय पुलिस सवाल का जवाब तलाश में जूटी है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंचे हैं और जांच में जूट गये। वहीं मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक दारोगा के परिजनों में कोहराम मच हुआ है।