समाजवादी पार्टी मुख्यालय के बाहर हुआ विरोध प्रदर्शन,कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ़ की थी तीखी प्रतिक्रिया

लखनऊ में समाजवादी पार्टी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन हुआ।मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए अपमानजनक बयान के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया हुई।

समाजवादी पार्टी मुख्यालय के बाहर हुआ विरोध प्रदर्शन,कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ़ की थी तीखी प्रतिक्रिया
Protest

केटी न्यूज़/लखनऊ

लखनऊ में समाजवादी पार्टी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन हुआ।मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए अपमानजनक बयान के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया हुई। सपा नेता मो. इकलाख द्वारा लगाए गए पोस्टर में बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा गया, “हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर न बटेंगे, न बाँट सकोगे” और “हर हिंदुस्तानी का हौसला नफरत की सियासत के खिलाफ.” इस पोस्टर के जरिए सपा ने बीजेपी से कर्नल सोफिया और देश से माफी मांगने की मांग की है।

पोस्टर ने सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा छेड़ दी, जहां सपा समर्थकों ने इसे “नफरत की राजनीति” के खिलाफ जनता की आवाज बताया। सपा के इस कदम से उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल और गर्माने के संकेत हैं।हालांकि विजय शाह ने माफी मांगते हुए कहा कि उनका इरादा अपमान का नहीं था, लेकिन सपा और कांग्रेस ने इसे अपर्याप्त बताकर उनकी बर्खास्तगी की मांग तेज कर दी है।यह घटना सपा के पीडीए  एजेंडे को और मजबूत करने का अवसर बन सकती है, जो सामाजिक एकता पर जोर देता है।सपा ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर शाह के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

विजय शाह ने इंदौर के एक कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर की नायिका कर्नल सोफिया के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था, जिसके बाद सियासी बवाल मच गया। सपा ने इसे न केवल एक महिला सैन्य अधिकारी का अपमान, बल्कि भारतीय सेना और राष्ट्रीय एकता पर हमला करार दिया। सपा महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव ने कहा, “यह बयान भाजपा की नारी-विरोधी और सांप्रदायिक मानसिकता को उजागर करता है।”