डुमरांव में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, एक जख्मी, हालत गंभीर
डुमरांव में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट होने से एक युवक बुरी तरह से झुलस गया। आनन फानन में उसे इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहंुचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इसके बाद उसके परिजन उसे इलाज के लिए लेकर पटना चले गए। घटना बुधवार की शाम करीब पौने चार बजे नगर के वार्ड 24 अंतर्गत झगरू लोहार की गली का है। जख्मी की पहचान 40 वर्षीय मुख्तार रंगरेजा पिता सुल्तान रंगरेजा के रूप में हुई है।
-- विस्फोट की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, एफएसएल टीम को बुलाया
-- डुमरांव के वार्ड 24 अंतर्गत झगरू लोहार की गली में हो रहा था अवैध तरीके से पटाखे का निर्माण, प्रशासन को भनक तक नहीं
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट होने से एक युवक बुरी तरह से झुलस गया। आनन फानन में उसे इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इसके बाद उसके परिजन उसे इलाज के लिए लेकर पटना चले गए। घटना बुधवार की शाम करीब पौने चार बजे नगर के वार्ड 24 अंतर्गत झगरू लोहार की गली का है। जख्मी की पहचान 40 वर्षीय मुख्तार रंगरेजा पिता सुल्तान रंगरेजा के रूप में हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही डुमरांव थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा सदल-बल मौके पर पहुंचे तथा मामले की जांच में जुट गए है। उन्होंने मामले की गहन जांच तथा विस्फोटक की पड़ताल के लिए एफएसएल टीम को मौकेे पर बुलाया है। हालांकि, घटना के बाद घर के लोग जख्मी को लेकर इलाज कराने चले गए, जिस कारण परिजनों का बयान नहीं मिल पाया। जबकि आस पास के लोगों का कहना है कि पटाखा निर्माण के दौरान अचानक विस्फोट हुआ है।

-- चार दशक से चल रहा था अवैध कारोबार
आस पास के लोगों की माने तो पटाखा निर्माण मुख्तार का पुश्तैनी धंधा है तथा पिछले चार दशक से अधिक समय से वह अपने घर में कई तरह का पटाखा बना, उसकी बिक्री करता था, लेकिन इसकी भनक पुलिस को नहीं लग पाई थी। बता दें कि जिस जगह पर यह घटना हुई है वह काफी रिहायशी इलाका तथा पुरानी बस्ती है, जहां काफी सघन आबादी है। ऐसे में अवैध तरीके से पटाखा निर्माण होना कई सवाल खड़े कर रहा है। डुमरांव थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है, जल्दी ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

