गंगा में डूब रही युवती को युवकों ने जान की बाजी लगा बचाया, काम आई थानाध्यक्ष की ट्रिक

गंगा में डूब रही युवती को युवकों ने जान की बाजी लगा बचाया, काम आई थानाध्यक्ष की ट्रिक

- नैनीजोर के बिहार घाट के पास नहाने के दौरान डूबने लगी थी स्थानीय गांव की युवती

केटी न्यूज/ब्रह्मपुर

नैनीजोर के तीन युवकों ने अपनी जान की बाजी लगा गंगा में डूब रही गांव की ही एक युवती की जान बचा ली है। घटना सोमवार सुबह करीब आठ बजे नैनीजोर के पास स्थित बिहार घाट पीपा पुल के पास की है। मिली जानकारी के अनुसार नैनीजोर पीपा पुल के पास नहाने के दौरान स्थानीय गांव के सुंदर टोला के परशुराम यादव की पुत्री माधुरी डूबने लगी थी।

संयोग से उस समय नैनीजोर थानाध्यक्ष मो. फिरोज आलम पीपा पुल पर वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे। उन्होंने युवती को डूबता देख ततकाल मदद के लिए पुकारा, जिसे सुन आस पास में नहा रहे गांव के ही अविनाश कुमार, बिट्टू कुमार व चंदन कुमार नामक युवकों ने तत्काल तैरते हुए उसकी तरफ बढ़े तथा युवती को पकड़ पानी से बाहर निकाला।

वही थानाध्यक्ष के बताए प्राथमिक इलाज को अपना युवकों ने उसके शरीर के अंदर गए पानी को निकाल उसकी जान बचा ली। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे परिजन युवती को लेकर इलाज के लिए अस्पताल गए। इस घटना के बाद वहां मौजूद हर कोई नैनीजोर थानाध्यक्ष की सुझबूझ तथा तीनों युवकों के साहस की तारीफ कर रहे थे। जबकि कई लोग यह कहते सुने गए कि जाको राखें साईयां, मार सकें न कोय।