सीपीआईएमएल के नेता का तालाब में उतराया मिला शव, दो दिनों से घर से था लापता

सीपीआईएमएल के नेता का तालाब में उतराया मिला शव, दो दिनों से घर से था लापता

- मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था मृतक

 केटी न्यूज/केसठ

प्रखंड क्षेत्र के पोखरा टोला गांव स्थित एक तालाब से वृद्ध का शव बरामद किया गया है। जिसकी पहचान स्थानीय गांव निवासी उमाशंकर पासवान उर्फ भुअर पासवान उम्र 60 वर्ष के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार वे दो दिनों से घर से गायब थे। घरवालों द्वारा काफी खोजबीन किया जा रहा था। बावजूद उनका कोई पता नहीं चल पा रहा था। इसी दौरान सोमवार की सुबह पोखरा टोला के ग्रामीणों ने देखा कि तालाब में एक शव उतराया है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय नावानगर थाना व पंचायत के मुखिया गामा पहलवान को दी। सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया व नावानगर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को तलाब से बाहर निकलवाए।

ग्रामीणों ने शव की पहचान हरिटोला निवासी उमाशंकर पासवान उर्फ भुअर के रूप में की। इसकी जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी वहा पहुंचे तथा शव को देख चिख पुकार करने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दो दिनों से गायब थे। घरवालों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं लग पाया। सोमवार को उनका शव तालाब में उतराया मिला। मिली जानकारी के अनुसार मृतक उमाशंकर पैरालाइसिस के शिकार थे तथा उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। घटना के बारे लोग अनुमान लगा रहे है कि शौच के लिए तालाब किनारे गए होंगे और पैर फिसलने के कारण तालाब के गहरे पानी में डूब गए होंगे। वही नावानगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। वही सीपीआईएमएल के प्रखंड अध्यक्ष ललन प्रसाद ने बताया कि उमाशंकर हमारे पार्टी के एक सक्रिय कार्यकर्ता थे। उनकी मौत से पार्टी को अपूरणीय क्षति पहुंची है।