पावर स्टार पवन सिंह की तस्वीर के साथ पत्नी ज्योति सिंह लगाई संगम घाट पर डुबकी

भोजपुरी के पावर स्टार के नाम मशहूर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह अपने सोशल मीडिया साइट पर एक विडियो डालकर एक बार फिर चर्चा में आ गयी।

पावर स्टार पवन सिंह की तस्वीर के साथ पत्नी ज्योति सिंह लगाई संगम घाट पर डुबकी
गंगा में डुबकी लगती ज्योति सिंह।

केटी न्यूज/ प्रयागराज

जहां एक तरफ प्रयागराज महाकुंभ में रील्स के दौर में पति-पत्नी एक साथ डुबकी लगाकर वीडियो बनाकर अपलोड़ कर रहे हैं। वहीं, भोजपुरी के पावर स्टार के नाम मशहूर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह अपने सोशल मीडिया साइट पर एक विडियो डालकर एक बार फिर चर्चा में आ गयी। इस दौरान भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने संगम में स्नान के दौरान कुछ ऐसा किया कि उन्होंने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।

कुंभ में पति के प्रति भक्ति और प्रेम दिखाते हुए ज्योति सिंह ने पवन सिंह की तस्वीर को सीने से लगाकर आस्था की डुबकी लगाई। यह भावुक दृश्य न सिर्फ श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बन गया। यहीं नहीं तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा। पवन सिंह की पत्नी का यह अनोखा अंदाज महाकुंभ के सबसे चर्चित कार्यक्रमों में से एक बन गया है।