दो महिलाएं हुए एक दूजे की,पति को छोड़ रचाया आपस में विवाह

देवरिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। देवरिया के रुद्रपुर में दो शादीशुदा महिलाओं ने अपने-अपने पतियों को छोड़कर एक-दूसरे से शादी कर ली।

दो महिलाएं हुए एक दूजे की,पति को छोड़ रचाया आपस में विवाह
Lgbt

केटी न्यूज़/देवरिया

देवरिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। देवरिया के रुद्रपुर में दो शादीशुदा  महिलाओं ने अपने-अपने पतियों को छोड़कर एक-दूसरे से शादी कर ली। दोनों शादीशुदा महिलाओं की शादी जिले में ही नहीं बल्कि पूरे यूपी में चर्चा का विषय बन गई है। 

समलैंगिक विवाह करने वाली दोनों महिलाओं ने बताया कि वह अपने-अपने पतियों के व्यवहार से काफी परेशान थीं। गुंजा ने अपना नाम बदलकर अब बबलू रख लिया है। कविता ने बताया कि दोनों के पति बहुत ज्यादा शराब पीते थे और हमेशा मारपीट करते थे। हम दोनों आपस में पहले से ही प्यार करती थी। इसलिए अब शादी के बंधन में बंध गई हैं।

रुद्रपुर में स्थित दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में शादीशुदा महिला कविता और गुंजा एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गई। आपस में प्यार करने वाली सहेलियों ने मांग में सिंदूर भरा और एक-दूसरे के गले में माला पहनाकर एक साथ जीने की कसमें खाई।कविता ने बताया कि हम दोनों ने अपना-अपना घर और पतियों को छोड़कर साथ में रहने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हम दोनों अब शादी करके गोरखपुर जा रहे हैं वहीं पर एक किराए के मकान में रहेंगे। कविता ने बताया कि दोनों एक साथ कमाएंगी और खाएंगी। कम से कम पतियों की मारपीट तो नहीं सहनी पड़ेगी।