घर से खेलने गये सात वर्षीय मासूम का नदी में मिला शव
घर से खेलने गये सात वर्षीय मासूम की नदी में डूबने से मौत हो गयी है। डूबने की सूचना मिलते ही घर में चित्कार मच गया। वहीं लगभग 17 घंटे बाद घटना स्थल से 1.5 किलोमीटर की दुरी पर झाडियों में शव मिला। घटना बुधवार की शाम सारण के मांझी थाना क्षेत्र के रनपट्टी गांव के दाहा नदी में हुई।
केटी न्यूज/छपरा
घर से खेलने गये सात वर्षीय मासूम की नदी में डूबने से मौत हो गयी है। डूबने की सूचना मिलते ही घर में चित्कार मच गया। वहीं लगभग 17 घंटे बाद घटना स्थल से 1.5 किलोमीटर की दुरी पर झाडियों में शव मिला। घटना बुधवार की शाम सारण के मांझी थाना क्षेत्र के रनपट्टी गांव के दाहा नदी में हुई। मृतक की पहचान रनपट्टी निवासी साहब महतो के बड़े बेटे अनुराग कुमार के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार अनुराग बुधवार शाम अपनी बहन के साथ दाहा नदी किनारे खेलने गया था। खेलते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरा। बहन ने आसपास के लोगों को बुलाने की कोशिश की लेकिन नदी की तेज धारा के कारण अनुराग बह गया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। देर रात तक स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों ने नदी में बच्चे की तलाश जारी रखीए लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

गुरुवार सुबह फिर से खोजबीन शुरू की गई। इस दौरान अनुराग का शव घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर झाड़ियों में फंसा हुआ मिला। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
