पूर्व विधायक की शादी में उनके ससुर ने मुझसे लिए थे 22 लाख रूपए कर्ज, अभी भी नहीं दे रहे है 8 लाख हड़पने के नियत से दमाद कर रहे है बदनाम

पूर्व विधायक द्वारा वैष्णवी ग्रुप के चेयरमैन सह भाजपा नेता प्रदीप राय ने डुमरांव के पूर्व विधायक द्वारा लगाए गए जमीन हड़पने के आरोप के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में कई चौकाने वाले खुलासे किए है। उन्होंने डुमरांव के पूर्व विधायक अजित कुमार सिंह पर अपने ससुर के साथ मिल उनका 8 लाख रूपए हड़पने की साजिश करने का आरोप लगाया।

पूर्व विधायक की शादी में उनके ससुर ने मुझसे लिए थे 22 लाख रूपए कर्ज, अभी भी नहीं दे रहे है 8 लाख हड़पने के नियत से दमाद कर रहे है बदनाम

-- अपने ससुर के साथ मिल पूर्व विधायक मेरा पैसा हड़पने के लिए किए है साजिश, सबूत है मौजूद

केटी न्यूज/बक्सर

पूर्व विधायक द्वारा वैष्णवी ग्रुप के चेयरमैन सह भाजपा नेता प्रदीप राय ने डुमरांव के पूर्व विधायक द्वारा लगाए गए जमीन हड़पने के आरोप के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में कई चौकाने वाले खुलासे किए है। उन्होंने डुमरांव के पूर्व विधायक अजित कुमार सिंह पर अपने ससुर के साथ मिल उनका 8 लाख रूपए हड़पने की साजिश करने का आरोप लगाया। प्रदीप राय ने कहा कि पूर्व विधायक की शादी में उनके ससुर ने मुझसे 22 लाख रूपए बतौर कर्ज लिए थे, जिसमें से 14 लाख रूपए लौटाए है, जबकि 8 लाख रूपए अभी भी उनपर बकाया है।

प्रदीप ने कहा कि जब मैने अपना पैसा मांगने का दबाव बनाया तो इसके बाद ही पूर्व विधायक द्वारा मुझपर जमीन हड़पने का झूठा आरोप लगाया गया। उन्होंने कहा कि यह सारा खेल तथा मुझे बदनाम करने की साजिश मेरा पैसा हड़पने की नियत से लगाया गया है। वैष्णवी ग्रुप के चेयरमैन ने कहा कि मेरे पास सभी सबूत मौजूद है। उन्होंने कहा कि वे कभी किसी का जमीन नहीं हड़पे है। प्रदीप ने कहा कि वे वर्ष 2003 से ही जमीन व्यवसाय से जुड़े है, लेकिन अभी तक किसी ने ऐसा आरोप नहीं लगाया था। प्रदीप ने कहा कि मैं इससे डरने वाला नहीं हूं तथा जल्दी ही सभी के सामने सच साबित हो जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के कई नेता भी मौजूद थे।