सिकरौल पंचायत के पूर्व मुखिया विभोर द्विवेदी ने किया लिट्टी चोखा का आयोजन

सिकरौल पंचायत के पूर्व मुखिया विभोर द्विवेदी ने किया लिट्टी चोखा का आयोजन

केटी न्यूज/बक्सर

 सिकरौल पंचायत के पूर्व मुखिया विभोर द्विवेदी ने बक्सर में अपने समर्थकों व ईस्ट मित्रों के लिए पंचकोशी मेला के अवसर पर लिट्टी चोखा का सह भोज का आयोजन किये। व्यवहार न्यायालय के सामने आयोजित हुए इस सह भोज में जिले के विभिन्न पंचायतों के कुल 250-300 गणमान्य शामिल हुए थे। इस अवसर पर पूर्व मुखिया ने कहा कि यह अद्भूत परंपरा है।

जो सिर्फ बक्सर में ही देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि त्रेता कालीन परंपरा का निर्वहन करना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि हमारे पर्व त्योहार आपसी प्रेम व सौहार्द्र की सीख देते है।

इसी उदेश्य से इस सहभोज का आयोजन किया गया है। उन्होंने भोज में शामिल होने वाले लोगों को धन्यवाद भी दिया। मौके पर बक्सर के चर्चित व्यवसायी सह भाजपा नेता प्रदीप राय समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।