नेशनल हाईवे पर एसिड अटैक की वारदात आई सामने
एक महिला पर बुलन्दशहर में दिल्ली-कानपुर नेशनल हाईवे पर एसिड अटैक की वारदात सामने आई है।एसिड फेंकने की यह सनसनीखेज वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।
केटी न्यूज़/बुलंदशहर
एक महिला पर बुलन्दशहर में दिल्ली-कानपुर नेशनल हाईवे पर एसिड अटैक की वारदात सामने आई है।एसिड फेंकने की यह सनसनीखेज वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। एसिड से महिला का चेहरा बुरी तरह झुलस गया है। यह वारदात बुलंदशहर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव दरियापुर में दिल्ली-कानपुर नेशनल हाईवे की है।
हाईवे पर महिला बुलंदशहर जाने के लिए किसी वाहन के इंतजार में खड़ी थी। इसी दौरान बाइक पर एक युवक आकर बाइक की गति कम कर महिला के चेहरे पर एसिड फेंककर तेजी से भाग जाता है। एसिड गिरते ही महिला चिल्लाने लगती है और आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस के मुताबिक महिला का पति विदेश में नौकरी करता है।
एसपी सिटी शंकर प्रसाद के मुताबिक, महिला का अपनी बुआ के लड़के से अवैध संबंध था, फिर महिला किसी अन्य युवक से मेलजोल करने लगी। इससे खफा बुआ के लड़के ने महिला के देवर और बहनोई के साथ मिलकर एसिड अटैक की योजना बनाई और वारदात को प्लानिंग के साथ अंजाम दिया। इस हादसे के बाद आरोपी फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने तीनों को खोज निकाला।पीड़ित महिला को इलाज के लिए मेरठ भेजा गया है। फिलहाल, महिला की हालत अब सामान्य बताई जा रही है।