छठ घाट की तैयारी के दौरान युवक की डूबकर मौत, गांव में पसरा मातम
राजपुर प्रखंड के अकबरपुर पंचायत अंतर्गत तिलकड़ा डेरा गांव में छठ पूजा की तैयारी उस वक्त मातम में बदल गई, जब घाट बनाने गया एक युवक पानी में डूब गया। मृतक की पहचान 36 वर्षीय सुदामा चौहान, पिता स्वर्गीय अयोध्या चौहान, निवासी तिलकड़ा डेरा के रूप में हुई है।

केटी न्यूज/राजपुर
राजपुर प्रखंड के अकबरपुर पंचायत अंतर्गत तिलकड़ा डेरा गांव में छठ पूजा की तैयारी उस वक्त मातम में बदल गई, जब घाट बनाने गया एक युवक पानी में डूब गया। मृतक की पहचान 36 वर्षीय सुदामा चौहान, पिता स्वर्गीय अयोध्या चौहान, निवासी तिलकड़ा डेरा के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुदामा चौहान रविवार की सुबह अपने साथियों के साथ गांव के बाहर स्थित विशाल पोखरा पर छठ घाट की साफ-सफाई एवं निर्माण कार्य के लिए गया था। पोखरा में इस वर्ष काफी पानी भरा हुआ है और यहीं पर प्रतिवर्ष छठ पूजा संपन्न होती है। घाट बनाने के क्रम में अचानक सुदामा का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरा। साथी युवक उस वक्त मिट्टी काटने में व्यस्त थे, इसलिए किसी को घटना का पता नहीं चला।
कुछ देर बाद जब सुदामा नहीं दिखा तो ग्रामीणों को इसकी सूचना दी गई। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों ग्रामीण जुट गए। मुखिया प्रतिनिधि राकेश सिंह, बीडीसी सदस्य रोशन राजभर और उपमुखिया मनोज चौहान ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष निवास कुमार के निर्देश पर एसआई सुभाष कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों और पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद करीब तीन घंटे की खोजबीन के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया।
शव को तत्काल सीएचसी राजपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सुदामा को मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी सुघरी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि सुदामा परिवार की जीविका चलाने के लिए किसी राइस मिल में मजदूरी करता था।
ग्रामीणों में प्रेमचंद चौहान, लाल बहादुर राजभर, विक्रम चौहान, कन्हैया चौहान और शिवजी चौहान सहित कई लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए सरकार से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।