नवरात्र में श्रद्धालुओं के आस्था का केन्द्र बना पंचमंदिर, आरती में उमड़ता है श्रद्धालुओं का सैलाब

शक्ति की अराध्य देवी मां दुर्गा के अराधाना व उपासना के पर्व नवरात्र में डुमरांव के रेलवे स्टेशन के पास स्थित पंच मंदिर श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केन्द्र बन गया है।

नवरात्र में श्रद्धालुओं के आस्था का केन्द्र बना पंचमंदिर, आरती में उमड़ता है श्रद्धालुओं का सैलाब

- रविवार की संध्या आरती में शामिल हुए चर्चित भोजपुरी गायक विनय मिश्र, श्रद्धालुओं से खचाखच भरा था मंदिर परिसर

केटी न्यूज/डुमरांव

शक्ति की अराध्य देवी मां दुर्गा के अराधाना व उपासना के पर्व नवरात्र में डुमरांव के रेलवे स्टेशन के पास स्थित पंच मंदिर श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केन्द्र बन गया है। खासकर सुबह व शाम में होने वाली आरती के दौरान पूरा मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहता है। इसके अलावे हर दिन हजारों श्रद्धालु मंदिर में दर्शन व पूजन के लिए आते है। 

रविवार को संध्या आरती के दौरान चर्चित भोजपुरी गायक विनय मिश्र मौजूद रहे। उन्होंने मधुर स्वर में मां जगदंबा की आरती गा श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। भोजपुर गायक ने कहा कि वे पिछले कई वर्षों से यहा होने वाली भव्य आरती को सुनते आ रहे है। इस बार उन्हें आरती में शामिल होने का सौभाग्य मिला है। इसके लिए उन्होंने मंदिर समिति के अध्यक्ष नागेन्द्र दूबे व समिति सदस्यों के प्रति आभार जताया।  

बता दें कि इस मंदिर में मां दुर्गा के अलावे महादेव शिव, वीर हनुमान, राम दरबार तथा राधा-कृष्ण की मूर्तिंया स्थापित है। इस कारण भी इस मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था बढ़ गई है। नवरात्र के अलावे भी हर दिन सैकड़ो श्रद्धालु यहां दर्शन व पूजा करने आते है। मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष नागेन्द्र दूबे ने बताया कि मंदिर काफी प्राचीन है, पहले यहां सिर्फ हनुमान जी की ही मूर्ति स्थापित की गई थी, लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था बढ़ने के साथ ही इस मंदिर का विस्तार किया गया। उन्होंने कहा कि मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित होने के बाद से हर साल नवरात्रि में विशेष पूजा अर्चना व महाआरती का आयोजन किया जाता है। जिसके बाद से श्रद्धालुओं की आस्था व भीड़ भी बढ़ी है। उन्होंने बताया कि नवमी के हवन के बाद महाप्रसाद का वितरण किया जाता है। इस प्रसाद को ग्रहण करने दूर-दूर से लोग आते है। मंदिर में सर्वाधिक संख्या महिला श्रद्धालुओं को होती है। 

आरती के दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष नागेन्द्र दूबे के अलावे, पुजारी  ओंकार पांडेय, समिति के जयप्रकाश पांडेय उर्फ बबलू पांडेय, राकेश कुमार त्रिपाठी, अमरजीत सिंह उर्फ मंटू सिंह, सुभाष राय, उपेन्द्र राय, रमेश ठाकुर, जितेन्द्र यादव, शिवशंकर साह समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।