शिक्षक अपहरण कांड में CBI की बड़ी कार्रवाई : महिला दारोगा अंजली व बक्सर के आशिक रुपेश चौबे गिरफ्तार

भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड अंतर्गत कोल्हरामपुर गांव निवासी निजी शिक्षक कमलेश राय के अपहरण मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई की टीम ने बुधवार को लखीसराय जिले से एक महिला दारोगा अंजली कुमारी को गिरफ्तार किया है।

शिक्षक अपहरण कांड में CBI की बड़ी कार्रवाई : महिला दारोगा अंजली व बक्सर के आशिक रुपेश चौबे गिरफ्तार

अपहृत निजी शिक्षक कमलेश राय

केटी न्यूज/बक्सर

भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड अंतर्गत कोल्हरामपुर गांव निवासी निजी शिक्षक कमलेश राय के अपहरण मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई की टीम ने बुधवार को लखीसराय जिले से एक महिला दारोगा अंजली कुमारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दारोगा अंजली कुमारी 2019 बैच की अधिकारी हैं और मूल रूप से आरा नगर के नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मोहल्ला की निवासी हैं। वर्तमान में वे लखीसराय जिले में पदस्थापित थीं। सीबीआई ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यह गिरफ्तारी की है। बिहार-झारखंड के संयुक्त निदेशक राजीव रंजन ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

गुरुवार को कोर्ट में पेशी, रिमांड पर पूछताछ

सीबीआई गुरुवार को महिला दारोगा को न्यायालय में प्रस्तुत करेगी, जिसके बाद रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जाएगी। यह इस मामले में दूसरी गिरफ्तारी है। इससे पहले 19 जनवरी को सीबीआई ने बक्सर निवासी रूपेश कुमार चौबे को पटना से गिरफ्तार किया था। रूपेश कुमार चौबे से तीन दिनों तक रिमांड पर पूछताछ की गई थी, जिसमें कई अहम जानकारियां सामने आई थीं। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, रूपेश कुमार चौबे और महिला दारोगा अंजली कुमारी के बीच कथित प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई है।

त्रिकोणीय प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका

जांच एजेंसी को आशंका है कि त्रिकोणीय प्रेम-प्रसंग के चलते शिक्षक कमलेश राय का अपहरण किया गया और बाद में उनकी हत्या कर दी गई। हालांकि, हत्या से संबंधित कोई ठोस साक्ष्य अब तक नहीं मिला है। जांच के दौरान सीबीआई को धमकी से जुड़े कई ऑडियो क्लिप भी हाथ लगे हैं। उल्लेखनीय है कि कमलेश राय 13 जुलाई 2023 से लापता हैं। वे आरा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे और एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाते थे।

अज्ञात शवों की शिनाख्त के लिए आधुनिक तकनीक

सीबीआई इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए भोजपुर के कुल्हड़िया और पड़ोसी जिला बक्सर क्षेत्र से पिछले वर्ष बरामद अज्ञात शवों की भी जांच कर रही है। इन शवों की पहचान आधुनिक फोटो सॉफ्टवेयर की मदद से कराने की तैयारी है। 

हाईकोर्ट के आदेश पर हुई CBI जांच

कमलेश राय 13 जुलाई 2023 को एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने बाइक से सिन्हा थाना क्षेत्र के महुली घाट गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। 14 जुलाई 2023 को बड़हरा थाना में उनके अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।पुलिस की निष्क्रियता से नाराज होकर उनके पिता ने पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाईकोर्ट के निर्देश पर 28 फरवरी 2024 को सीबीआई ने केस दर्ज कर जांच शुरू की, जो अब भी जारी है।