ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा को अगवा कर गैंगरेप, तीन आरोपितों को हिरासत में ले पूछताछ कर रही पुलिस
सोनवर्षा थाना क्षेत्र के एक गांव में घर से ट्यूशन के लिए निकली एक छात्रा को अगवा कर तीन युवकों ने दुष्कर्म किया है। सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।
केटी न्यूज/नावानगर
सोनवर्षा थाना क्षेत्र के एक गांव में घर से ट्यूशन के लिए निकली एक छात्रा को अगवा कर तीन युवकों ने दुष्कर्म किया है। सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।

मामले में पुलिस ने तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। साथ ही उनसे पुलिस पूछताछ में जुटी है। इधर घटना की सूचना पर डुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। इसके अलावा बक्सर महिला थानाध्यक्ष, नावानगर, सोनवर्षा थानाध्यक्ष एवं एफएसएल की टीम पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। घटना सुबह करीब 9 बजे की है। बताया जाता है कि प्रतिदिन छात्रा टूयूशन पढ़ने अपने गांव से कड़सर जाती थी। घटना के दिन भी वह अपने चचेरे भाई के साथ अपने गांव से कड़सर जा रही थी।

इसी बीच दंगौली पुल के पास बाइक सवार तीन युवकों ने छात्रा को जबरन बाइक पर बैठा कर नहर मार्ग से निकल पड़े। थोड़ी दूरी पर नहर किनारे बने झोपड़ी में ले जा कर दुष्कर्म का अंजाम दिया। इस सबंध में सोनवर्षा थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

