बक्सर में फिल्मी स्टाईल में 10 लाख के आभूषण व 90 हजार नगद रूपए की लूट, जांच में जुटी पुलिस
बक्सर में बाइक सवार लूटेरों ने एक परिवार से फिल्मी स्टाइल में 10 लाख रूपए के आभूषण तथा 90 हजार रूपए नगद लूट लिए है। लूट की यह घटना की गुरूवार की शाम गोलंबर के पास की है। पीड़ित परिवार के घर में शादी था तथा वे लोग अपने गांव सिमरी थाना क्षेत्र के बलिहार से आभूषण खरीदने बक्सर आए थे। आभूषण खरीद वापस घर लौटने के दौरान लूटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल हरकत में आ गई हैै।
- गुरूवार की शाम गोलंबर के पास की है घटना, लूटेरों ने झांसा दे कार रूकवाई तथा मिर्ची का स्प्रे छिड़क लूट लिए आभूषण व रूपयों से भरा बैग, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर में बाइक सवार लूटेरों ने एक परिवार से फिल्मी स्टाइल में 10 लाख रूपए के आभूषण तथा 90 हजार रूपए नगद लूट लिए है। लूट की यह घटना की गुरूवार की शाम गोलंबर के पास की है। पीड़ित परिवार के घर में शादी था तथा वे लोग अपने गांव सिमरी थाना क्षेत्र के बलिहार से आभूषण खरीदने बक्सर आए थे। आभूषण खरीद वापस घर लौटने के दौरान लूटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल हरकत में आ गई हैै। पुलिस आस पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल लूटेरों की शिनाख्त में जुट गई है। घटना के बाद से ही पुलिस की एक टीम इलाके की नाकेबंदी कर छापेमारी अभियान चला रही है, लेकिन अपराधी घटना को अंजाम दे भागने में सफल रहे।
मिली जानकारी के अनुसार सिमरी थाना क्षेत्र के बलिहार गांव निवासी राजेश सिंह के घर किसी की शादी थी, जिसके लिए वे गुरूवार को घर की दो महिलाओ के साथ आभूषण खरीदने कार से बक्सर आए थे। वे लोग जमुना चौक स्थित आरके ज्वेलर्स से करीब 10 लाख रूपए मूल्य का आभूषण खरीद वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे लोग गोलंबर के पास पहुंचे कि बाइक सवार अपराधियों ने कार रूकवा बोले की कार से मोबिल गिर रहा है। यह सुनते ही राजेश कार रोक नीचे उतर देखने लगे। इसी दौरान एक लूटेरा अपने पास रखे मिर्ची का स्प्रे कार में बैठी महिलाओं तथा राजेश पर के आंखों के सामने छिड़क दिए, जिससे ये आंख बंद करने को मजबूर हुए। जबतक ये लोग आंख खोल पाते तबतक अपराधी आभूषण से भरा बैग ले भागने में सफल रहे। उक्त बैग में 90 हजार नगद रूपए भी थे।
होश संभालते ही पीड़ितों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस आस पास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल घटना में शामिल अपराधियों का पता लगा रही है।
कहते है थानाध्यक्ष
पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस इलाके की नाकेबंदी कर छापेमारी अभियान चला रही है। आस पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जल्दी ही इस घटना में शामिल अपराधियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - संजय कुमार सिन्हा, नगर थानाध्यक्ष, बक्सर