मामूली विवाद में फोन पर हुआ गाली-गलौज बक्सर के अपराधी सहित चार ने नरहीं में जाकर युवक को मारी गोली, हालत नाजूक जांच में जूटी पुलिस

फोन पर मामूली विवाद को लेकर गाली-गलौज हुआ। जिसके बाद युपी के बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र स्थित नाथ बाबा पेट्रोल पंप के करीब गोबिनापुर गांव के पास एक युवक को मारी गयी।

मामूली विवाद में फोन पर हुआ गाली-गलौज बक्सर के अपराधी सहित चार ने नरहीं में जाकर युवक को मारी गोली, हालत नाजूक जांच में जूटी पुलिस

केटी न्यूज/ बक्सर/बलिया

फोन पर मामूली विवाद को लेकर गाली-गलौज हुआ। जिसके बाद युपी के बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र स्थित नाथ बाबा पेट्रोल पंप के करीब गोबिनापुर गांव के पास एक युवक को मारी गयी। जिसके बाद मौजूद स्थानीय लोग और यूपी पुलिस की टीम के द्वारा बक्सर गोलम्बर स्थित विश्वामित्र हॉस्पीटल लेकर पहुंचे। जहां उनका प्राथिमिकी उपचार कराया गया।

घटना गुरूवार रात 11ः50बजे के करीब हुई। घायल युवक की पहचान नरही थाना क्षेत्र के भगौना कला निवासी शिवम राय 22 पिता केदार राय के रूप में हुई है। डाक्टर राजीव कुमार झा ने बताया कि युवक को गोली दाहिने साइड़ चेस्ट में गोली रही है। गोली आर-पार कर गई है। युवक हालत गंभीर बनी हुई है। प्राथमिक इलाज के बाद बीएचयू वराणसी रेफर कर दिया गया है। 

वहीं घटन कि सूचना मिलने के बाद नरही थाना एसचओ सुनील तिवारी, बलियां एएसपी  विवेक त्रिपाठी विश्वामित्र हॉस्पीटल पहुंचे जहां घायल युवक का वयान दर्ज किया। जिसमें युवक ने पुलिस ने बताया कि दोनों  से पुरानी जान पहचान है। एक मामुली सी बात को लेकर लेकर फोन पर कहासुनी हो गई। जिसके बाद फोन पर गाली-गलौज हुआ। 

कुछ देर बाद गोबिनापुर गांव के पास पहुंच नरही थाना क्षेत्र के सोहांव गांव निवासी संजीव राय पिता समीर राय उर्फ पप्पू वहीं बक्सर जिले के सिविल लाइन निवासी शिवम ठाकुर पिता बुलबुल ठाकुर सहित अन्य दो-तीन अपराधियों के द्वारा चाय दुकान पर पहुंच कर पिस्टल से गोलीबारी शुरू की गई। जिसमें शिवम राय को गोली दाहिने साइड सीने में लगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बक्सर में छापेमारी की जा रही है।