बिजली चोरी में जुर्माना के साथ एक पर केस दर्ज

बिजली चोरी में जुर्माना के साथ एक पर केस दर्ज

नावानगर के चक्की संचालक पर जुर्माना के साथ प्राथमिक दर्ज 

केटी न्यूज/डुमरांव /नावानगर 

बिजली चोरी के खिलाफ बिजली कंपनी के अधिकारियों ने स्थानीय शहर में अभियान चलाया, जिसमें एक को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा और जुर्माना लगाते हुए आरोपी के खिलाफ डुमरांव थाने में मामला दर्ज कराया है। इस छापेमार दस्ता का नेतृत्व डुमरांव के कनीय विद्युत अभियंता सह अभिनिर्धारण पदाधिकारी मनीष कुमार ठाकुर ने किया।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिजली चोरी मामले में डुमरांव के चंदन  द्वारा अवैध रूप से टोका फंसाकर बिजली चोरी किया जा रहा था, जिसके ऊपर 10853 रुपये का जुर्माना लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।चोरी से बिजली जलाते आटा

स्थानीय प्रखंड के बुढै़ला गांव में चोरी से बिजली उपयोग करते एक आटा चक्की संचालक को एसडीओ राकेश कुमार दुबे ने पकड़ा है। इसको लेकर शनिवार को एसडीओ ने मील संचालक चन्द्रमणी सिंह पर जुर्माना की राशि निर्धारित कर नावानगर थाना में प्राथमिक दर्ज कराया है। इसकी पुष्टि करते हुए बिजली कंपनी के एसडीओ राकेश कुमार दुबे ने बताया कि गुप्त सूचना पर

उक्त गांव के आटा चक्की मील पर जेई विपिन किशोर एवं मानव बल के साथ छापेमारी की गई। छापेमारी में टोका फंसाकर आटा चक्की मील संचालन करते पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि मील संचालक चन्द्रमणी सिंह पर दो लाख बावन हजार 9 सौ 13 रुपए का जुर्माना लगाते हुए नावानगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।