भारत में हिंदुओं की रक्षा के लिए आर्थिक शस्त्र का प्रयोग करेंगे-प्रवीण तोगड़िया
मुरादाबाद में आयोजित महाकुंभ 2025 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रवीण तोगड़िया ने हिंदुओं को शपथ दिलाई।
केटी न्यूज़/मुरादाबाद
मुरादाबाद में आयोजित महाकुंभ 2025 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रवीण तोगड़िया ने हिंदुओं को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा, ‘हम संकल्प करते हैं कि फल-सब्ज़ी खरीदेंगे हिन्दुओं से, बाल कटवाएंगे हिंदुओं से, हिंदू की ऑटो रिक्शा में बैठेंगे, कार-स्कूटर, फ्रिज-टीवी हिन्दुओं से रिपेयर कराएंगे, रोज़गार देंगे तो हिंदुओं को देंगे।मुरादाबाद के पंचायत भवन में महाकुंभ 2025 कार्यक्रम का आयोजन हुआ था।
मंच से शपथ दिलाते हुए प्रवीण तोगड़िया ने कहा, ‘भारत में हिंदुओं की रक्षा के लिए आर्थिक शस्त्र का प्रयोग करेंगे। शपथ दिलाते हुए प्रवीण तोगड़िया ने बिना किसी समुदाय का नाम लिए कहा, ‘तब तेरा क्या होगा कालिया? फल किसको बेचेगा कालिया? सब्जी किसे बेचेगा? फ़िर जकात कहां से देगा? जिहाद कहां से करेगा? समझ आ रहा है एक्शन प्लान। हिंदुओं के हाथ में आज आर्थिक शस्त्र है। आर्थिक शस्त्र का सुदर्शन चक्र भारत में चलाने वाले हैं।
इसके अलावा प्रवीण तोगड़िया ने यह भी कहा, ‘सभी लोग हनुमान चालीसा का सप्ताह में दो बार कम से कम यानी की मंगलवार और शनिवार को सामूहिक रूप से पाठ करें। इजराइल का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, ‘वहां मात्र 90 लाख लोग 15 करोड़ मुसलमान को चुनौती दे रहे हैं और उनकी नाक में दम कर रखा है। ऐसे में हम भार में 100 करोड़ हिंदू इससे क्यों नहीं मुकाबला कर सकते।