एएमयू के सर शाह सुलेमान हॉल में लंच में ‘‘बीफ बिरयानी’’ परोसने के एक नोटिस पर बवाल

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एक नोटिस के वायरल होने के बाद से बवाल मचा हुआ है। एएमयू के सर शाह सुलेमान हॉल में रविवार के लंच में ‘‘बीफ बिरयानी’’ परोसने के संबंध में एक नोटिस जारी किया गया है

एएमयू के सर शाह सुलेमान हॉल में  लंच में ‘‘बीफ बिरयानी’’ परोसने के एक नोटिस पर बवाल
Aligarh Muslim University

केटी न्यूज़/अलीगढ़

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एक नोटिस के वायरल होने के बाद से बवाल मचा हुआ है। एएमयू के सर शाह सुलेमान हॉल में रविवार के लंच में ‘‘बीफ बिरयानी’’ परोसने के संबंध में एक नोटिस जारी किया गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

जारी नोटिस में कहा गया कि ‘‘रविवार के दोपहर के भोजन के मीनू में बदलाव किया गया है और मांग के अनुसार चिकन बिरयानी की बजाय बीफ बिरयानी परोसी जाएगी।’’ इस नोटिस के वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय में विवाद उत्पन्न हो गया। हालांकि बाद में एएमयू प्रशासन ने स्पष्ट किया कि नोटिस में "टाइपिंग की गलती" है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जिम्मेदार व्यक्तियों को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 

ये विवाद तब शुरू हुआ जब सर शाह सुलेमान हॉल के छात्रों को यह नोटिस मिला, जो तेजी से सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ। शुरू में, एएमयू प्रशासन ने कोई बयान देने से परहेज किया। हालांकि, बाद में उसने खुद को इस मामले से अलग कर लिया और इसे ‘‘अनजाने में हुई एक गलती’’ बताया। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के नेता और एएमयू के पूर्व छात्र डॉ. निशित शर्मा ने मामले को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के रवैये की आलोचना की।