खतरनाक हुआ डुमरांव का स्टेशन रोड, डेंजर जोन वाले स्पॉट पर लोगों ने एहतियात के तौर पर लगाए लाल झंडा

डुमरांव का जर्जर स्टेशन रोड अब खतरनाक हो गया है। पिछले 24 घंटे से मानसून के सक्रिय होने तथा झमाझम बारिश से स्थिति और खतरनाक हो गई है। आलम यह है कि कई जगहों को डेंजर जोन के रूप में चिन्हित करते हुए स्थानीय लोगों ने लाल झंडे या ताड़ के सूखे पत्ते खड़े कर दिए है,

खतरनाक हुआ डुमरांव का स्टेशन रोड, डेंजर जोन वाले स्पॉट पर लोगों ने एहतियात के तौर पर लगाए लाल झंडा

-- बुधवार को बारिश के बाद पूरे दिन पलटते रहे वाहन, बेफ्रिक बना है एनएचएआई

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव का जर्जर स्टेशन रोड अब खतरनाक हो गया है। पिछले 24 घंटे से मानसून के सक्रिय होने तथा झमाझम बारिश से स्थिति और खतरनाक हो गई है। आलम यह है कि कई जगहों को डेंजर जोन के रूप में चिन्हित करते हुए स्थानीय लोगों ने लाल झंडे या ताड़ के सूखे पत्ते खड़े कर दिए है,

ताकि वाहन चालकों को खतरे का अहसास हो सकें तथा वाहन चालक उस तरफ से अपने वाहन को नहीं ले जाए।वहीं, बुधवार को स्टेशन रोड में ईदगाह से लेकर राज हाई स्कूल के खेल मैदान तक दर्जनों ई-रिक्शा व ऑटो रिक्शा पलटते रहे, जिसमें यात्री भी घायल हुए। जबकि कई बाइक चालक भी इस पथ पर दुर्घटना को शिकार हो रहे है। 

स्टेशन रोड में ईदगाह के पास दुकान का संचालन करने वाले अरूण शर्मा ने बताया कि सड़क पर उभरे गड्ढें बारिश होने से और बड़े हो गए है तथा उसमें पानी भर जाने से वाहन चालकों को गहराई का आभास नहीं हो पा रहा है। हर कुछ मिनट के बाद कोई न कोई ई-रिक्शा या ऑटो रिक्शा पलट जा रहा है। यही हाल राज हाई स्कूल के पास सड़क पर उभरे गड्ढें का हुआ है। 

जबकि स्टेशन रोड में व्यापार मंडल से लेकर डॉ. शैलेश श्रीवास्तव के क्लीनिक तक दो जगहों पर सड़क पर लाल झंडे लगाने पड़े है। बता दें कि एनएचएआई ने इस पथ का शीघ्र मरम्मत कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो सका है। वहीं, मानसून के एक बार फिर से सक्रिय होने पर स्टेशन रोड और खतरनाक बन गया है।