आखिर दुकानदार के खिलाफ महिलाओं ने झाड़ू लेकर क्यों बोला-हल्ला

आखिर दुकानदार के खिलाफ महिलाओं ने झाड़ू लेकर क्यों बोला-हल्ला

- नशे में धूत होकर महिलाओं से छेड़खानी करने का लगाया आरोप

- एसपी से मिलकर शराब की दुकान हटाने की गई थी मांग

केटी न्यूज/बलिया

शहर कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर में शनिवार को महिलाओं ने हाथों में झाड़ू लेकर शराब दुकान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि घनी आबादी में शराब की दुकान खुल जाने से आए दिन तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पियक्कड़ शराब पीने के बाद नशे में धूत होकर महिलाओं से छेड़खानी करते हैं।

ऐसे में इस घनी आबादी से शराब की दुकान हटाना बेहद आवश्यक हो गया है। इस दौरान महिलाओं ने शराब की दुकान बंद करो, आबकारी अधिकारी हाय हाय के नारे भी लगाए। महिलाओं का नेतृत्व कर रही दुर्गा देवी ने कहा कि बीते दिनों इसे लेकर एसपी राजकरन नैय्यर से मिलकर शराब की दुकान हटाने की मांग की थी। लेकिन एसपी साहब ने कहा था कि शराब की दुकान हटाना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। आप लोग जिलाधिकारी या आबकारी अधिकारी से शिकायत कीजिए।

इसके बाद हम लोग कई बार आबकारी अधिकारी के पास भी जाकर शिकायत किए, लेकिन कुछ नहीं हुआ। ना शराब की दुकान हटी और ना ही पियक्कडों की छींटाकशी कम हुई। इस दौरान महिलाओं ने चेताया कि यदि जल्द से जल्द दुकान को अन्य़त्र हटाई नहीं गई तो हम लोग सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर आशा देवी, किरण देवी, शायरा बानो, मुमताज आदि महिलाएं मौजूद रही।