छुट्टी पर आए सेना के जवान की इलाज के दौरान हुई मौत

छुट्टी पर आए सेना के जवान की इलाज के दौरान हुई मौत
श्रद्धांजलि देते सेना के अफसर व ग्रामीण

- जाट रेजीमेंट शिलांग में तैनात थे गणेश

केटी नयूज/बलिया

जनपद के दुबहड़ स्थित रामपुर टीटीही गांव के छुट्टी पर घर आए सेना के एक जवान की मौत अचानक तबीयत खराब होने से शनिवार हो गई। उनके मौत की खबर सुनकर गांव सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके तैनाती स्थल शिलांग में अपने सेना के जवान की मौत की खबर पाकर सेना के अधिकारियों ने जिला अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मियों से फोन कर उनके शव का पोस्टमार्टम करवाया। जानकारी के अनुसार रामपुर टीटीही निवासी गणेश ठाकुर पुत्र स्व. लक्ष्मण ठाकुर (38 वर्ष) 114 इन्फेंट्री बटालियन, प्रादेशिक सेना, जाट रेजीमेंट शिलांग में तैनात थे। वह विगत पांच दिसंबर को अपने यूनिट से छुट्टी लेकर अपने पैतृक घर आए थे। शुक्रवार को अचानक उनकी तबीयत खराब होने के बाद परिजन उन्हें जिला चिकित्सालय ले गए। जहां इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई। 

मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। वहीं पूरे गांव में मातम छा गया। उनका अंतिम संस्कार चैन छपरा स्थित गंगा घाट पर शनिवार को किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र शिवम ठाकुर (8 वर्ष) ने दिया। वाराणसी व फतेहगढ़ से आए सेना यूनिट के जवानों ने पूरे राजकीय सम्मान से तिरंगा ओढ़ाकर गार्ड ऑफ ऑनर एवं पुष्प चक्र अर्पित कर सेल्यूट करते हुए सेना के तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्ञात हो कि वे अपने पीछे 35 वर्षीय पत्नी पूनम एवं दो पुत्र शिवम ठाकुर (08 वर्ष) तथा सत्यम ठाकुर (05 वर्ष) छोड़ गए हैं। तीन भाइयों में सबसे छोटे गणेश ठाकुर पर ही पूरे परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी थी। मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि एवं सपा नेता मृत्युंजय तिवारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पप्पू सिंह, प्रधान मुन्नी देवी, राहुल सिंह, साधु यादव, रोहित सिंह, दिलीप कुमार, मुन्ना सिंह, चांदमुनी ठाकुर, दुबहड़ थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, विमलेश कुमार, रामसिंह, लालबहादुर, आशीष पांडेय, सुरेंद्र आदि रहे।