मचा हडकंप : राज्यपाल के नाम खरीदी गई भूमि पर दर्ज हो गया राष्ट्रपति का नाम
- तहसीलदार बोले- कंप्यूटर ऑपरेटर की भूल के चलते ऐसा हुआ, गड़बड़ी दूर की जाएगी
केटी न्युज/बैरिया।
सदर तहसील के गंगापुर में कटान पीड़ितों को आवासीय पट्टे के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए राज्यपाल के नाम खरीदी गई जमीन पर सदर तहसीलदार कार्यालय द्वारा राज्यपाल की जगह राष्ट्रपति का नाम दर्ज कर देने से कानूनी अड़चन पैदा हो गई है। राष्ट्रपति के नाम दर्ज जमीन का आवंटन कटान पीड़ितों में राज्य सरकार कैसे कर सकता है, यह सवाल उठ रहा है।
जनवरी 2022 में उत्तर प्रदेश सरकार ने 63 लाख रुपये में जिलाधिकारी के माध्यम से भूमि रम्भा देवी निवासी रामगढ़ से खरीदी थी। एक वर्ष बाद फरवरी 2023 में जमीन के नामांतरण का आदेश तहसीलदार के आदेश से जारी किया गया। लेकिन, राज्यपाल की जगह राष्ट्रपति के नाम जमीन का नामांतरण कर दिया गया। ऐसे में जिला प्रशासन कैसे इस जमीन को आवासीय पट्टे के रूप में कटान पीड़ितों को आवंटित करेगा, सवाल उठ रहा है। इस बाबत तहसीलदार सदर निखिल शुक्ल ने बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटर की भूल के चलते राज्यपाल की जगह राष्ट्रपति का नाम दर्ज हो गया है। राष्ट्रपति के नाम दर्ज जमीन राज्यपाल के नाम की जाएगी। कटान पीड़ितों की सूची मांगी गई है। सूची उपलब्ध होते ही कटान पीड़ितों को उस जमीन पर बसा दिया जाएगा।