शिक्षक की शर्मनाक करतूत की पत्नी ने खोली पोल बोली.... छात्राओं से करता था अश्लील हरकत
एक निजी कोचिंग संलाचक ने गुरू शिष्य की रिश्ता को शर्मसार कर दिया। जिसकर पोल शिक्षक के पत्नी ने ही पुलिस के समक्ष खोला। घटना बिहार के गया जिले के डेल्हा पर गुरुकुल नामक कोचिंग संचालक के द्वारा की जा रही थी। पत्नी के अनुसार कोचिंग संचालक का नाम आशिष कुमार दुबे अपने कोचिंग मे पढ़ाई के लिए आने वाली छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करता था।

केटी न्यूज/गया
एक निजी कोचिंग संलाचक ने गुरू शिष्य की रिश्ता को शर्मसार कर दिया। जिसकर पोल शिक्षक के पत्नी ने ही पुलिस के समक्ष खोला। घटना बिहार के गया जिले के डेल्हा पर गुरुकुल नामक कोचिंग संचालक के द्वारा की जा रही थी। पत्नी के अनुसार कोचिंग संचालक का नाम आशिष कुमार दुबे अपने कोचिंग मे पढ़ाई के लिए आने वाली छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करता था। आरोपी शिक्षक की पत्नी ने बताया कि शिष्य कोचिंग में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ उसके सामने ही अश्लील हरकत करता था। जब छात्राएं इसका विरोध करती थी तो वह उन लोगों के साथ मारपीट करता था। वहीं मुझसे से मायके जाकर कीमती सामान लाने के लिए दबाव बनाता था। पति की करतूतो से परेशान होकर महिला गया शहर के रामपुर मोहल्ला स्थित अपने मायके चली गई। पीड़िता ने पुलिस से इसकी शिकायत की है हालांकि पुलिस ने इस मामले में अबतक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित महिला थाने के चक्कर काट रही है और आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर की है।