नवविवाहिता की ससुराल में पीट पीटकर हत्या,पिता का आरोप दहेज़ के कारण उतारा मौत के घाट

बिहार के गया जिले में नई नवेली दुल्हन की ससुराल में पीट पीटकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है।

नवविवाहिता की ससुराल में पीट पीटकर हत्या,पिता का आरोप दहेज़ के कारण उतारा मौत के घाट
Murder

केटी न्यूज़/गया

बिहार के गया जिले में नई नवेली दुल्हन की ससुराल में पीट पीटकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है।मामला मोहनपुर प्रखंड के सिंधुगढ़ थाना क्षेत्र का है।परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। घटना से 4 दिन पहले ही लड़की ससुराल पहुंची थी।मृतका के पिता के बयान के आधार पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का मामला दर्ज हुआ है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

मृतका के पिता ने बताया कि 4 दिन पहले मेरी बेटी अपने पति के साथ ससुराल गई थी। ससुराल वालों ने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। डेड बॉडी पर चोट के भी निशान मिले हैं।पीट-पीटकर मेरी बेटी को मार डाला।पिता कृष्णा यादव ने बताया कि 3 माह पहले ही बेटी प्रीति कुमारी की शादी मढ़गढ़ा गांव में रामपति यादव के पुत्र गुड्डू कुमार यादव हुई थी।महिला का विवाह तीन माह पहले पूरे रीति रिवाज के साथ धूमधाम से किया गया था। 

पिता ने आगे बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद मेरा दामाद और बेटी के ससुराल के सभी सदस्य घर छोड़कर भाग गए। इस संबंध में घटना को धनगाय थाना में दहेज में मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।लड़की के घरवालों को ग्रामीणों से बेटी की हत्या की सूचना मिली थी। जिसके बाद लड़की के परिजन वहां पहुंचे और अंतिम संस्कार किया।