निजी फाइनेंस कंपनी आईबीएम फ्यूचर निधि में हुई डकैती, पहुंचे 10 लुटेरे तीन को मारी गोली

बुनियादगंज थाना क्षेत्र के खाजहापुर से लूट पाट की घटना सामने आई है।यहां गया में निजी फाइनेंस कंपनी आईबीएम फ्यूचर निधि में डकैती हुई है।वारदात को अंजाम देने 10 की संख्या में अपराधी आए थे

निजी फाइनेंस कंपनी आईबीएम फ्यूचर निधि में हुई डकैती, पहुंचे 10 लुटेरे तीन को मारी गोली
Crime

बिग ब्रेकिंग

केटी न्यूज़/गया

बुनियादगंज थाना क्षेत्र के खाजहापुर से लूट पाट की घटना सामने आई है।यहां गया में निजी फाइनेंस कंपनी आईबीएम फ्यूचर निधि में डकैती हुई है।वारदात को अंजाम देने 10 की संख्या में अपराधी आए थे, जो करीब 3 लाख रुपए लूटकर ले गए।

कंपनी में काम करने वाले गोस्वामी ने कहा कि 10 बजे बैंक खुलने के बाद सभी स्टाफ काम कर रहे थे। इसी बीच 10 की संख्या में नकाबपोश बैंक के अंदर आ गए। उसके बाद उन्होंने हथियार के बल पर सभी को बंधक बना लिया।बदमाशों ने सभी का मोबाइल भी ले लिया। वे नगद लूटकर जा रहे थे कि डायरेक्टर रणविजय बैंक के अंदर आने लगे। उन्हें अंदर आता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।एक गोली रणविजय के सीने में लगी और दो गोली किरायदारों को लगी। 

कंपनी के डायरेक्टर रणविजय सिंह की हालत गंभीर है, आंख के पास बुलेट लगी है। उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जबकि, दो घायलों में राकेश और उसकी बहन नेहा शामिल हैं।दोनों बैंक की बिल्डिंग में रेंट पर रहते हैं। 

वारदात को अंजाम देने 10 की संख्या में अपराधी आए थे, जो करीब 3 लाख रुपए लूटकर ले गए। चोर-चोर शोर होने पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। जिसमें 3 लोगों को गोली लगी है।अपराधियों ने बंधक बनाकर  लूटपाट की।घायलों को अस्पताल में ले जाया गया है।घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश भाग निकले।