चौकीदार के बेटे ने पांच साल की मासूम को पेट्रोल छिड़क कर जलाया

चौकीदार के बेटे ने पांच साल के मासूम को पेट्रोल छिड़क कर जलाने का मामला सामने आया है। घटना बिहार के गया जिले महकार थाना क्षेत्र केवड़ी मुरार पुर टोला की है। घायल की पहचान रॉकी कुमार (5) पिता सुधीर कुमार के रूप में हुई है।

चौकीदार के बेटे ने पांच साल की मासूम को पेट्रोल छिड़क कर जलाया

केटी न्यूज / गया 

चौकीदार के बेटे ने पांच साल के मासूम को पेट्रोल छिड़क कर जलाने का मामला सामने आया है। घटना बिहार के गया जिले महकार थाना क्षेत्र केवड़ी मुरार पुर टोला की है। घायल की पहचान रॉकी कुमार (5) पिता सुधीर कुमार के रूप में हुई है। वहीं चौकीदार सुबोध कुमार महकार थाना में तैनात है। घटना को अंजाम उसके 12 वर्षीय नाबालिक बेटे दी है। पीड़ित बच्चे के पिता ने कहा कि सुबोध का बेटा आया मेरे घर और बेटे को लेकर गया उसके साथ मारपीट की फिर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया। जिसमें मेरा बेटा घायल हो गया। चौकीदार का बेटा अपने पिता का पुलिस में होने का रौब जमाता है। वहीं थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने कहा कि थाना में दोनों पक्ष से 20-30 लोग आए है। आपस में समझौता की बात कर रहे है। दोनों तरफ से पीड़ित और आरोपी मासूम है।